Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने पेरिस पहुंचे राहुल द्रविड़, सामने आई बेहद खास तस्वीर
Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस पहुंचे.
![Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने पेरिस पहुंचे राहुल द्रविड़, सामने आई बेहद खास तस्वीर Rahul Dravid Former Indian Cricket team Head coach reached Paris Olympics to cheer for Indian Athletes Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने पेरिस पहुंचे राहुल द्रविड़, सामने आई बेहद खास तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/0a0ceff288413ba0dc277ad8cb24986f1722244180501582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Dravid At Paris Olympics 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस पहुंचे. द्रविड़ की ओलंपिक खेलों का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर सामने आई है. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के कोच रहे. भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था.
हेड कोच का पद छोड़ते ही द्रविड़ टीम इंडिया की सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त हो गए थे. ऐसे में खाली वक़्त का फायदा उठाते हुए वह पेरिस पहुंचे और वहां ओलंपिक का लुत्फ लिया. द्रविड़ ने ओलंपिक में टेनिस के मेंस डबल्स की प्रतियोगिता देखी, जिसमें रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी एक्शन में थी. हालांकि इस भारतीय जोड़ी को मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी ने शिकस्त दी थी.
RAHUL DRAVID AT THE 2024 PARIS OLYMPICS. 😍🇮🇳 pic.twitter.com/UqXwGsVVZN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2024
मनु भाकर के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात
राहुल द्रविड़ ने पेरिस में भारत के लिए ओलंपिक 2024 का पहला मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के बारे में बात की. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. मनु भाकर को लेकर द्रविड़ ने कहा, "मनु की कहानी शानदार है. टोक्यो ओलंपिक में निराशा के बाद यहां आकर मेडल जीतना असाधारण उपलब्धि है. ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा. इस तरह की उपलब्धियां सालों के त्याग, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है. यह एक खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता."
ओलंपिक में क्रिकेट पर बोले द्रविड़
इसके अलावा द्रविड़ ने एक चर्चा में ओलंपिक में क्रिकेट पर बात की. उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बात सुनी है. लोग 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप, 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में बात कर रहे हैं. यह कहते हुए सुना है कि 2028 में ओलंपिक है."
द्रविड़ ने आगे कहा, "क्रिकेटर भी स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं और एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)