Video: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विनर स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र पहुंचे, दगडूशेठ गणपति के किए दर्शन
Swapnil Kusale: स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह स्वप्निल कुसाले व्यक्तिगत पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के दूसरे एथलीट बने.
Swapnil Kusale Video: पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. लेकिन मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले जैसे खिलाड़ियों ने जरूर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह स्वप्निल कुसाले व्यक्तिगत पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के दूसरे एथलीट बने. बहरहाल, आज स्वप्निल कुसाले पेरिस से भारत लौटे. जिसके बाद पुणे हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई गणपति मंदिर पहुंचे स्वप्निल कुसाले
पेरिस से पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्वप्निल कुसाले ने श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई गणपति का दौरा किया. इस दौरान लोगों की भारी-भीड़ लगी रही. वहीं, श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई गणपति मंदिर ट्रस्ट ने स्वप्निल कुसाले का स्वागत किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर स्वप्निल कुसाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Olympic medalist Swapnil Kusale offered prayers at Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir in Pune
— ANI (@ANI) August 8, 2024
He won Bronze medal in Men's 50m Rifle in the #ParisOlympics2024. pic.twitter.com/dSMDIebdqp
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में मेडल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने फाइनल में 451.4 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. बहरहाल, पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले का भारत पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट के फाइनल में स्वप्निल कुसाले की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया.
ये भी पढ़ें-