Taiwan: 'जेंडर' विवाद में घिरीं बॉक्सर की सुरक्षा में ताइवान ने तैनात कर दिए F-16 लड़ाकू विमान, इस तरह हुई वापसी
Lin Yu Ting: ताइवान की महिला बॉक्सर लिन यू टिंग ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतने वाली लिन यू टिंग के जेंडर को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था.
Taiwan Deploys F-16 Fighter Jets For Athletes: ओलंपिक 2024 में कई तरह के विवाद देखने को मिले थे, जिसमें जेंडर विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दो महिला बॉक्सर जेंडर विवाद के घेरे में आई थीं. अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफा और ताइवान की लिन यू-टिंग के जेंडर को लेकर काफी चर्चा हुई थी. दोनों ही बॉक्सर ने गोल्ड मेडल जीता था. अब लिन यू-टिंग के लिए ताइवान ने पेरिस से घर लौटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, जिसमें F-16 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.
बता दें कि ताइवान ने पेरिस ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जिसमें 2 गोल्ड मेडल थे. इस एक गोल्ड महिला बॉक्सर लिन यू-टिंग ने अपने नाम किया था. गोल्ड मेडल जीतने वाली लिन यू-टिंग के साथ बाकी खिलाड़ियों की वापसी के लिए ताइवान ने फ्लाइट की सुरक्षा के लिए कम से कम तीन एफ-16 लड़ाकू तैनात किए.
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह ओलंपिक एथलीट के प्रति ताइवान का आभार जाहिर करने के लिए एफ-16 जेट का इस्तेमाल किया गया है. मंगलवार की सुबह ताइवान के एथलीट पेरिस से लौट रहे थे. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें तीन एफ-16 जेट को देखा गया था.
Do you hear our fighter roar?
— 國防部 Ministry of National Defense, R.O.C. 🇹🇼 (@MoNDefense) August 12, 2024
Yes, it’s a morning call for you to honor our heroes.#ROCAF #TeamTaiwan pic.twitter.com/56PVQYZGA4
एकतरफा मुकाबले जीतकर लिन यू-टिंग ने जीता था गोल्ड
गौरतलब है कि ताइवान की लिन यू-टिंग ने एकतरफा मुकाबलों में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. ताइवान की बॉक्सर ने फाइनल में पोलैंड की जूलिया सजेरेमेटा को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले लिन यू-टिंग ने सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल और राउंड-16 के मैचों में भी 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी. लिन के इस प्रदर्शन के बाद ही उन पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए. उनके जेंडर पर सवाल खड़े किए गए थे.
लिन यू-टिंग और ईमान खलीफा वह महिला बॉक्सर हैं, जिन्हें 2023 की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था. दोनों ही महिला बॉक्सर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मानकों को पूरा नहीं कर सकी थीं.
ये भी पढ़ें...
Arshad Nadeem: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से आतंकी सगठन के नेताओं ने की मुलाकात! मच गया बवाल