'कुछ कहने को नहीं बचा, सब खत्म...', विनाश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर टूट गए महावीर; जानें क्या कहा
Vinesh Phogat Disqualified From Wrestling Final: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दी गई हैं. इस पर महावीर फोगाट का इमोशनल बयान आया है.
Mahavir Singh Phogat On Vinesh Phogat Disqualification: 2024 पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई. बीती रात 50 किलोग्राम भारवर्ग की महिला कुश्ती में फाइनल में पहुंचने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दी गईं. विनेश से सभी को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. इस खबर ने महावीर सिंह फोगट को भी तोड़ दिया.
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद महावीर सिंह फोगाट ने कहा, "अब कुछ कहने को नहीं बचा है. जो उम्मीद थी, अब वो खत्म हो गई है. मेरा सपना गोल्ड मेडल का सपना था." महावीर फोगाट के इस बयान से साफ होता है कि विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद वह टूट गए हैं.
विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में अयोग्य करार दे दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा है. इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है. विनेश को आज देर रात फाइनल मुकाबला खेलना था.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. हालांकि, भारत ने इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है. विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. अब वह आज अपना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.
विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद उनके परिवार वालों ने सरकार और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है.
जानें क्या अब भी मिल पाएगा सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल ?
नियम के हिसाब से डिसक्वालीफाई होने के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी. यानी फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश को बिना मेडल घर वापस लौटना पड़ेगा. साफ है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड मिलना तो दूर की बात, अब विनेश फोगाट को सिल्वर और ब्रॉन्ज से भी हाथ धोना पड़ गया है.