(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Olympic 2020: कोविड 19 के मद्देनज़र अहम फैसला, टोक्यो में ओलंपिक टार्च रिले पर लगी रोक
Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक के आयोजनकर्ताओं को कोरोना वायरस की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ओलंपिक टार्च रिले पर भी कोविड के चलते ही रोक लगी है.
Tokyo Olympic 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर कई सारे सवाल भी हैं. कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए टोक्यो में सार्वजनिक स्थानों पर ओलंपिक टार्च रिले को समाप्त कर दिया गया है.
टोक्यो में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है. ओलंपिक खेलों को कोरोना वायरस से प्रभावित होने से बचाने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक टार्च रिले को सार्वजनिक स्थानों पर समाप्त करने का एलान किया.
जापान सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर ओलंपिक टार्च रिले के समाप्त होने की जानकारी दी है. जापान सरकार की ओर से कहा गया है कि अब टोक्यो के निजी फ्लेम लाइटिंग समारोह में ओलंपिक टार्च रिले से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन इस हफ्ते शुक्रवार से शुरू होंगे. इतना ही नहीं जापान के लोग घर बैठे इस कार्यक्रम का टेलीकास्ट देख पाएंगे.
ओलंपिक टार्च रिले का सफर पहले भी बाधित हुआ
यह पहला मौका नहीं है जब ओलंपिक टार्च रिले कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई है. मार्च में भी ओलंपिक टार्च रिले का सफर बाधित रहा. मार्च में भी सार्वजनिक सड़कों पर ओलंपिक टार्च रिले पर रोक लगा दी गई थी.
टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर अभी कुछ फैसले नहीं लिए गए हैं. अभी तक यह तय नहीं है कि ओलंपिक खेलों के दौरान दर्शकों को मैदान पर जाने की इजाजत होगी या नहीं. इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के ही होने की संभावना है. ओलंपिक खेलों के आयोजन से पहले ही विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगाने का एलान किया जा चुका है.
ओलंपिक खेलों के आयोजक हालांकि कोरोना वायरस को लेकर सारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. अगर अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट आती है कि दर्शकों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ मैदान पर जाने की इजाजत भी दी जा सकती है.
T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, राशिद खान को बनाया गया कप्तान