India Schedule, Tokyo Olympic: ओलंपिक में भारत के ये खिलाड़ी कल दिखाएंगे दम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
India Schedule, Tokyo Olympic Matches List: जब भारतीय खिलाड़ी खेलने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें देश के लिए पदक जीतने पर होंगी.
India Schedule, Tokyo Olympic : खेलों के महाकुंभ एक सप्ताह पूरा हो चुका है. अब तक भारत के खाते में सिर्फ एक मेडल है. ऐसे में शनिवार को कई खिलाड़ी देश के लिए मेडल पक्का करने के इरादे से ओलंपिक में उतरेंगे. पीवी सिंधु से सेमीफाइनल मुकाबले में पूरे देश को उम्मीद है. अगर वे सेमीफाइनल में जीतीं, तो भारत का दूसरा पदक पक्का हो जाएगा. उनके अलावा भी कई खिलाड़ी मैदान पर जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के शनिवार के कार्यक्रम पर एक नजर डाल लेते हैं.
तीरंदाजी
सुबह 7.18 बजे तीरंजादी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत की अतनु दास जापान की ताकाहारू फुरुकावा के साथ होगा.
एथलेटिक्स
सुबह 6 बजे से महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वालीफिकेशन ग्रुप ए
सुबह 7.25 बजे से महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालीफिकेशन ग्रुप बी
दोपहर 3:40 बजे से पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर, क्वालीफिकेशन ग्रुप बी
बैडमिंटन
दोपहर 3:20 बजे से महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधू बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)
मुक्केबाजी
सुबह 7:30 बजे से अमित पंघाल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल
दोपहर 3:36 बजे से पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल
गोल्फ
सुबह 4:15 बजे से अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
हॉकी
सुबह 8:45 बजे से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल ए मैच
सेलिंग (पाल नौकायन)
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12
निशानेबाजी
सुबह 8:30 बजे से अंजुम मौदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन
शुक्रवार को भारत का ऐसा रहा सफर
शुक्रवार का दिन भी भारत के लिए काफी अच्छा रहा. बैंडमिंटन में पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा बॉक्सिंग में 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने भी जापान को हराकर जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: ओलंपिक में कल भारत के कई मेडल हो सकते हैं पक्के, पीवी सिंधु, पूजा रानी और अमित पंघाल से उम्मीद