Olympic Women's Hockey Semifinal: टोक्यो ओलंपिक में कल महिला हॉकी टीम मेडल कर सकती है पक्का, जानें भारत का शेड्यूल
Tokyo Olympic: भारत के लिए रविवार का दिन शानदार रहा. एक तरफ बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा तो वहीं पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.
Olympic Full Schedule 2 August: टोक्यो ओलंपिक के 9 दिन पूरे हो चुके हैं. खेलों के इस महाकुंभ में सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर मेडल पक्का करना चाहेगी. हॉकी टीम के अलावा कमलप्रीत कौर महिला चक्का फेंक का फाइनल मुकाबला खेलेंगी. वे भी इस मुकाबले को जीतकर भारत की झोली में एक और मेडल डालना चाहेंगी. टोक्यो ओलंपिक में सोमवार यानी 2 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों के कार्यक्रम पर एक नजर डाल लेते हैं.
एथलेटिक्स
सुबह 7:25 बजे दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार
शाम 4:30 बजे कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल
घुड़सवारी
दोपहर 1:30 बजे फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर
शाम 5:15 बजे इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल
हॉकी
सुबह 8:30 बजे से भारत बनाम आस्ट्रेलिया, महिला हॉकी सेमीफाइनल
निशानेबाजी
सुबह 8 बजे से संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन
दोपहर 1:20 बजे से पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल
रविवार को ओलंपिक में कैसा रहा भारत का दिन
टोक्यो ओलंपिक में रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम ने भी ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. आइए रविवार को भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जान लेते हैं-
बैडमिंटन
पीवी सिंधु ने महिला एकल के कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में ही बिंग जियाओ (चीन) को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
हॉकी
भारतीय पुरुष टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
मुक्केबाजी
सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) विश्व चैम्पियन बखोदिर जालोलोव (उज्बेकिस्तान) से 0-5 से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए.
गोल्फ
पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 42वें और उदयन माने 56वें स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ेंः PV Sindhu Reaction: ऐतिहासिक जीत के बाद टोक्यो ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा