Tokyo Olympics Day 6 Schedule: टोक्यो ओलंपिक में छठवें दिन मेडल की उम्मीद लेकर उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी
Tokyo Olympics 2021 Day 6 India Schedule: भारत ने टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत सिल्वर मेडल के साथ की थी. छठवें दिन कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद है.
Tokyo Olympics Day 6 Schedule: खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक के 5 दिन पूरे हो चुके हैं. भारत के खाते में अभी तक एक सिल्वर मेडल आया है. छठवें दिन भारत की तरफ से कई खिलाड़ी मेडल की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेंगे. इन खिलाड़ियों से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं और देखना होगा कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. आपको टोक्यो ओलंपिक के छठवें दिन यानी बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं.
हॉकी
भारतीय समानुसार सुबह 6:30 बजे भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच होगा. हॉकी में भारतीय महिला टीम ब्रिटेन से भिड़ेगी.
बैडमिंटन
पीवी सिंधू महिला एकल ग्रुप चरण का मुकाबला खेलेंगी. यह मैच सुबह 7 बजकर 30 मिनट से होगा.
बी साई प्रणीत, पुरूष एकल ग्रुप चरण का मैच खेलेंगे. यह मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा)
सुबह 7:31 बजे तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगे.
दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगे.
दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगी.
रोइंग
सुबह 8 बजे से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 मुकाबला होगा.
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर का मुकाबला.
मुक्केबाजी
दोपहर 2:33 बजे से पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग का मुकाबला खेलेंगी.
महिला हॉकी टीम से मेडल की उम्मीद
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मारिने ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद उन्हें टीम में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं और टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को ग्रेट ब्रिटेन के साथ होने वाले मैच में और बेहतर प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics 2020: चीन के मा लांग से कड़े संघर्ष में हारे शरत कमल, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त