Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में भारत के हाथ फिर लगी निराशा, अनुभवी तरुणदीप राय ‘शूट ऑफ’ में हारकर ओलंपिक से बाहर
Tokyo Olympics 2020: अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय पुरुष सिंगल्स इवेंट के राउंड ऑफ 16 में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए हैं. उन्हें इस मैच में इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में मात मिली.
Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को एक और झटका लगा है. देश के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय टोक्यो ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स इवेंट के राउंड ऑफ 16 में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए हैं. विश्व में 54वें नंबर के तरुणदीप अंतिम सेट से पहले इस मैच में 5-3 से आगे थे. वो अपनी बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और दुनिया के 92वें नंबर के इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार गए. इस से पहले अंतिम 32 वर्ग में आज तरुणदीप राय ने यूक्रेन के ओलेक्सिल हनबिन को 6-4 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई थी.
अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहें 37 वर्षीय तरुणदीप राय, इजराइली खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट 24-28 से गंवा बैठा और 0-2 से पिछड़ गए. अगले सेट में भारतीय तीरंदाज ने शानदार वापसिं की और एक 'परफेक्ट 10' लगाकर 27-26 से जीत दर्ज कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.
चौथा सेट जीत बनाई 5-3 की बढ़त
तीसरे सेट में तरुणदीप ने एक बार फिर परफेक्ट 10 के स्कोर से शुरुआत की लेकिन दूसरी सीरीज में वह केवल आठ अंक बना पाये जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. इस सेट में स्कोर 27-27 से बराबर रहा और स्कोर 3-3 हो गया. इसके बाद तरुणदीप ने चौथे सेट में भी एक ‘परफेक्ट 10’ लगाकर 28-27 से जीत दर्ज करके 5-3 की बढ़त बना दी.
इजराइल के खिलाड़ी ने पांचवे सेट में शानदार वापसी की और दो बार परफेक्ट 10 का स्कोर बनाकर छठे सेट को अपने नाम करके मैच का स्कोर 5-5 कर दिया. इसके बाद इस मैच का फैसला शूट ऑफ से हुआ, जिसमें एक बार फिर इजराइल के इताय शैनी ने परफेक्ट 10’ जमाकर बाजी मार ली. रॉय शूट ऑफ में नौ अंक ही बना सकें.
दीपिका, जाधव और अतानु दास से बनीं हुई है मेडल की आस
ओलंपिक के तीरंदाजी इवेंट में अब भारत की पदक जीतने की उम्मीदें दीपिका कुमारी, अतानु दास और प्रवीण जाधव पर टिकी हैं. महिला सिंगल्स इवेंट में दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से दीपिका कुमारी, अंतिम 32 वर्ग का मैच खेलेंगी. देश को उनसे पदक की आस होगी. जबकि पुरुष सिंगल्स इवेंट के अंतिम 32 वर्ग में आज प्रवीण जाधव भी मैदान में होंगे. प्रवीण जाधव का मैच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा अतानु दास कल पुरुष सिंगल्स इवेंट के अंतिम 32 वर्ग में अपना मैच खेलेंगे.
यह भी पढ़ें
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार, जानें वजह