(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Olympics 2020: चोट के चलते टेनिस के सिंगल्स इवेंट से हटे मौजूदा चैंपियन एंडी मरे, खेलते रहेंगे डबल्स मुकाबले
Tokyo Olympics 2020: मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे ने दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते ये फैसला किया है. हालांकि वो अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ डबल्स मुकाबलों में खेलते रहेंगे.
Tokyo Olympics 2020: ब्रिटेन के दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे ने दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स इवेंट से हटने का फैसला किया है. आज सिंगल्स इवेंट में मरे का मुकाबला नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ होना था, लेकिन उन्होंने मैच की शुरुआत से पहले ही इस इवेंट से हटने का फैसला किया. हालांकि वो डबल्स मुकाबलों में खेलते रहेंगे.
मरे ने कहा, "मैं सिंगल्स इवेंट से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन मेरे डॉक्टर्स ने मुझे दोनों इवेंट में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी. इसलिए मैंने सिंगल्स से हटने का मुश्किल फैसला किया. अब मेरा पूरा ध्यान डबल्स मुकाबलों पर रहेगा."
डबल्स में जो सेलिसबरी के साथ ले रहे हैं हिस्सा
मरे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ इन ओलम्पिक खेलों की टेनिस स्पर्धा के डबल्स इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. मरे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को पहले राउंड के अपने मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराकर शानदार शुरुआत की थी.
नडाल, फेडरर और सेरेना समेत कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं ओलंपिक
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक में इस साल टेनिस इवेंट में दुनिया के कई चोटी के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. राफेल नडाल, रोजर फेडरर, डॉमिनिक थीम, सेरेना विलियम्स, निक किरग्योस और सिमोना हालेप समेत टेनिस के कई दिग्गज खिलाड़ी पहले ही खेलों के इस महाकुम्भ से अपना नाम वापिस ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: पिस्टल में तकनीकी गड़बड़ी के चलते टूटा मनु का सपना, फाइनल में पहुंचने से चूकीं
India in Olympics: ऐसी रोचक जानकारी जिसके बारे में कहीं ढूंढने से भी नहीं मिलेगा