Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने भी किया निराश, जानिए कैसा रहा आज का दिन
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए ABP News के साथ बने रहें.
LIVE
Background
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिका के 14वें दिन भारत को कम से कम तीन मेडल हासिल करने की उम्मीद है. शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ भिड़ने वाली है. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार से ही अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा गोल्फ में अदिति ने भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है.
मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के बाद पूरे देश की नज़रें महिला हॉकी टीम पर हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी है. लेकिन अगर शुक्रवार को इंडिया ग्रेट ब्रिटेन को हराने में कामयाब हो जाता है तो यह ओलंपिक खेलों में महिला हॉकी टीम के लिए पहला मेडल होगा.
कुश्ती में भारत के दीपक पूनिया और रवि दहिया ने शानदार आगाज किया था. हालांकि मेडल सिर्फ रवि दहिया को ही मिला. विनेश फोगाट के क्वार्टर फाइनल में ही बाहर होने की वजह से भारत के लिए कुश्ती में मेडल की ज्यादा उम्मीद बची नहीं है. शुक्रवार को हालांकि भारत के नंबर वन रेसलर बजरंग पूनिया अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. बजरंग पूनिया से भारत इतिहास रचने की उम्मीद लगाए बैठा है.
वहीं गोल्फ में अदिति ने भी मेडल की उम्मीद जगा दी है. ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भारत को गोल्फ में मेडल मिल सकता है. लेकिन अदिति सिंह पहले दो राउंड के बाद नंबर टू बनी हुई हैं और इसीलिए उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. शुक्रवार को अदिति तीसरे राउंड के मुकाबले खेलने जा रही हैं.
गोल्फ में रही अच्छी खबर
अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेलकर कुल 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. दीक्षा डागर ने तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला. वह कुल सात ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर चल रही हैं. वहीं एथलेटिक्स में भारत की राष्ट्रीय रिकार्डधारी प्रियंका गोस्वामी शुक्रवार को ओलंपिक की महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में आधी दूरी तक अच्छी स्थिति में थीं लेकिन अंत में 17वें स्थान पर जबकि भावना जाट 32वें स्थान पर रहीं. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और उन्होंने गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापस ले लिया. वह 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे. भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर और ओवरऑल नौवें स्थान पर रही.
महिला हॉकी टीम और बजरंग पुनिया ने किया निराश
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिस्पर्धा के 14वें दिन शुक्रवार को प्रदर्शन इस तरह से रहा. भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में ब्रिटेन से 3-4 से हारीं. ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. बजरंग पूनिया रियो ओलंपिक के कांस्य विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गये. अब वह कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
पहलवान दीपक पूनिया के कोच को टोक्यो ओलंपिक से बाहर किया गया
भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गैदारोव को एक रैफरी के साथ हाथापाई करने के लिये शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. भारतीय पहलवान के कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में यह रैफरी मौजूद था जिसमें दीपक पूनिया सैन मारिनो के माइल्स नजीम अमीन से हार गये थे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मामले की सुनवाई के बाद गैदारोव का ‘एक्रीडिटेशन’ रद्द कर दिया.
राज्य की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 09 सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. कांस्य पदक के लिए हुए प्ले-ऑफ के कड़े मुकाबले में भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही.
टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुई सीमा बिस्ला
अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दांव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया. हमदी को हालांकि बाद में हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीमा का ओलंपिक अभियान एक मुकाबले के बाद ही खत्म हो गया. सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी.