Tokyo Olympics 2020: दुती चंद ने एक बार फिर किया निराश, 200 मीटर की हीट में हारकर हुईं बाहर
Tokyo Olympics 2020: महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में दुती अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. इससे पहले वो 100 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं.
Tokyo Olympics 2020: भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद ने टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से निराश किया है. महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में दुती अपनी हीट में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर इस ओलंपिक से बाहर हो गई. उन्होंने 200 मीटर दौड़ की चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला. हालांकि ये दुती का इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये पर्याप्त साबित नहीं हुआ. पच्चीस वर्षीय दुती इससे पहले अपनी पसंदीदा 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं.
दुती का 200 मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ समय 23 सेकेंड का है जो उन्होंने 2018 के एशियाई खेलों में निकाला था, तब उन्होंने रजत पदक जीता था. ओड़िसा की धाविका सेमीफाइनल में पहुंचने के लक्ष्य के साथ ओलंपिक में आई थी लेकिन वो उसे भी हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने विश्व रैंकिंग के आधार पर 200 मीटर के लिए क्वालीफाई किया था. इस इवेंट में कुल सात हीट हुई जिनमें कुल 41 एथलीटों ने हिस्सा लिया. दुती अपनी हाट में सातवें और कुल 41 प्रतिभागियों में 38वें स्थान पर रही और इस तरह से उनके ओलंपिक अभियान का निराशाजनक अंत हुआ.
नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने जीती हीट
बता दें कि हर हाट में शीर्ष तीन पर रहने वाली एथलीटों और इसके बाद अगले तीन सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाले एथलीट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. दुती की हीट से नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने 22.11 सेकेंड के साथ जीत दर्ज की. वहीं अमेरिका की गैब्रियली थामस ने 22.20 सेकंड के समय के साथ दूसरा और नाइजीरिया की अमिनातु सेयनी ने 22.72 सेकंड के साथ तीसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई.
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ से भी बाहर हो चुकी हैं दुती
इससे पहले शुक्रवार को दुती महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. वह अपनी हीट में 11.54 सेकेंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रही थी. दुती 100 मीटर में भी अपने सर्वश्रेष्ठ समय के करीब नहीं पहुंच पाई थी, जो कि 11.17 सेकेंड का है. उन्होंने 100 मीटर में भी विश्व रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
शुक्रवार को 100 मीटर हीट की दौड़ के बाद दुती ने ट्वीट किया था, "मुझे खेद है कि मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी."
यह भी पढ़ें
Shane Warne Corona Positive: पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न हुए कोरोना संक्रमित