Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी का आयरलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला, हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत
Tokyo Olympics 2020: लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए भारत को कल हर हाल में आयरलैंड को हराना होगा.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक के अपने प्रदर्शन से निराश किया है. लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब अगर भारत को महिला हॉकी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बचाए रखनी हैं तो उसे किसी भी हाल में कल आयरलैंड को हराना होगा. हालांकि भारतीय टीम के लिए अपने से ऊंचे पायदान सातवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम को हराना आसान नहीं होगा.
भारत के तीन हार के साथ एक भी अंक नहीं हैं और वो पूल ए में पांचवें स्थान पर है. जबकि आयरलैंड एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी खाता नहीं खोला है. दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. भारत को अब आयरलैंड और शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के साथ गोल औसत भी बेहतर रखना होगा. साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. वैसे ये सब जोड़ घटाव तभी होगा जब भारत कल आयरलैंड को हरा पाता है.
कोच को टीम से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को इस मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी और टोक्यो में भी खराब प्रदर्शन से उसका ग्राफ ऊपर जाता नहीं दिख रहा. पहले तीन मैचों में भारत को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड ने 5-1 से, जर्मनी ने 2-0 और गत चैम्पियन ब्रिटेन ने 4-1 से हराया था.
भारतीयों ने तीनों मैचों में कई मौके बनाए लेकिन फॉरवर्ड पंक्ति उन्हें भुना नहीं सकी. ब्रिटेन के हाथों मिली हार को कोच मारिन ने ओलंपिक में भारत का सबसे खराब मैच बताते हुए कहा था, "यह हमारा सबसे खराब मैच था. हमारा हर खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा खेलने का प्रयास करता हैं लेकिन इस मैच में वैसा नहीं हुआ. खराब फैसले, खराब चयन, मैं इससे बहुत निराश हूं. साथ ही उन्होंने कहा, "अभी भी हमारे पास मौका है और हम छह अंक लेकर क्वार्टर फाइनल में जा सकते हैं. यही हमारा लक्ष्य होना चाहिये."
भारतीय डिफेंडरों के लिए हालांकि इस मैच में आयरलैंड की खिलाड़ी एलेना टाइस, कप्तान कैथरीन मुलान और हन्ना मैकलागलिन जैसे स्ट्राइकरों को काबू में रखना आसान नहीं होगा. वैसे भारत ने फरवरी 2019 में आयरलैंड को 3-0 से हराया और स्पेन दौरे पर दो मैचों की श्रृंखला में इसी टीम से 1-1 से ड्रॉ खेला था.
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: निशानेबाज मनु भाकर की शानदार वापसी, इस इवेंट में जीत सकती हैं मेडल
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक में बढ़ा कोरोना का खतरा, तीन एथलीट समेत 24 लोग संक्रमित