Tokyo Olympics 2020: रूपिंदर के दो गोलों के दम पर भारत ने हॉकी में स्पेन को 3-0 से दी मात, पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंचा
Tokyo Olympics 2020: भारत ने ओलंपिक में अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में दो में जीत दर्ज कर ली है. छह अंकों के साथ भारत इस समय पूल ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
Tokyo Olympics 2020: ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछले मैच में मिली हार से उबरते हुए आज भारत ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार वापसी की और स्पेन को 3-0 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने ओलंपिक में अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में दो में जीत दर्ज कर ली है. छह अंकों के साथ भारत इस समय पूल ए की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस जीत के साथ ही उसने नॉकआउट दौर में प्रवेश करने और पदक की उम्मीद को जिंदा रखा है. ओलंपिक के अपने पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 हराया था.
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और स्पेन की टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया. भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह ने दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा. हालांकि स्पेन को इस मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर पाई.
भारत ने शुरुआत से ही बनाए रखा दबदबा
पहले क्वॉर्टर के नौवें मिनट में ही भारत को इस मैच में बढ़त बनाने का मौका मिला गया था, लेकिन मनप्रीत के पास का सिमरनजीत फ़ायदा नहीं उठा सकें और गोल करने में विफल रहे. पहले क्वार्टर के अंतिम लम्हों में भारत ने हमले तेज किए. 14वें मिनट में सिमरनजीत ने स्पेन के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए गोल दाग दिया और टीम इंडिया को इस मैच में 1-0 से आगे कर दिया.
दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत ने भारत को दूसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के शॉट पर गेंद स्पेन के डिफेंडर से टकराई और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे रूपिंदर ने गोल में बदलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद चौथे क्वॉर्टर में 51वें मिनट के दौरान भारत को इस मैच का अपना चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला. रूपिंदर ने इसे गोल में तब्दील कर भारत को इस मैच में 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी.
गोलकीपर श्रीजेश ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से नाकाम रहे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश स्पेन के खिलाफ गजब की लय में दिखे और उन्होंने विरोधी टीम के कई हमलों को विफल किया. स्पेन को 53वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैगफ्लिकर पाउ क्युमादा श्रीजेश की अगुआई वाली भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे. स्पेन को अंतिम मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भी श्रीजेश ने क्युमादा के प्रयास को नाकाम कर दिया.
यह भी पढ़ें
'सिल्वर गर्ल' की तरह वेटलिफ्टिंग करती छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल, मीरा बाई चानू ने किया ये कमेंट
Tokyo Olympic 2020: 58 साल के उम्र में इस खिलाड़ी ने जीता ओलंपिक मेडल, युवाओं के लिए बना प्रेरणा