Tokyo Olympics 2020 Live: भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया
टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. पहले तलवारबाजी में भवानी देवी दूसरे मैच में हार गईं और फिर टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं.
LIVE
Background
Tokyo Olympics 2020 Day 3 Live Updates: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन एक साल बाद देरी से ही कोविड 19 महामारी में ओलंपिक खेल खेले जा रहे हैं.
महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों में कई बड़े बदलाव नज़र आएंगे. खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए बेहद सख्त बायो बबल बनाए गया है. इतना ही नहीं टोक्यो ओलंपिक मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं.
महामारी ने हालांकि खिलाड़ियों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है. कोरोना महामारी की वजह से खिलाड़ियों को हर दिन कोविड 19 टेस्ट से गुजरना होगा. बिना कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट से किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर एंट्री नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं अगर कोई खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गया है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उसे मेडल की रेस से पीछे हटना पड़ेगा.
तीरंदाजी से होगी भारत के अभियान की शुरुआत
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में 125 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के आर्चरी और बॉक्सिंग के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी ओलंपिक खेलों के पहले दिन ही किस्मत आजमा रही हैं. दीपिका कुमारी से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
इसके अलावा तीरंदाजी में भारत की ओर से तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव भी पेश करने जा रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के तीन मुक्केबाज लवलीना, विकास कृष्णन और सतीश कुमार अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और सोमवार को पूल ए के मैच में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने उसे 2.0 से मात दी. पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के हाथों 1.5 से हारने के बाद भारतीयों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को हराने के लिये यह काफी नहीं था. भारत की गुरजीत कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका भी गंवाया. जर्मनी के लिये कप्तान निकी लौरेंज ने 12वें और अन्ना श्रोडेर ने 35वें मिनट में गोल किये. भारत का सामना अब बुधवार को ब्रिटेन से होगा.
शरत कमल से टेबल टेनिस में पदक की उम्मीद
अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आज पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया. लेकिन महिला एकल में मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया पर 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की. टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदें अब शरत कमल पर टिकी हैं. लेकिन उन्हें मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा चैंपियन मा लांग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. लांग अभी विश्व चैंपियन भी हैं.
58 साल के अलरशीदी ने ओलंपिक पदक जीतकर पेश की मिसाल
उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनायें बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़ा है.
भारत लौटीं मीराबाई चानू
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू देश लौट आई हैं. दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक के बाद उन्होंने अभ्यास का तरीका बदल दिया था. और वह पिछले पांच साल से टोक्यो ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं.
Delhi | It was quite challenging. We started preparation in 2016 and changed the training pattern after Rio Olympics. We (Chanu & her coach) have dedicated the last 5 years to Tokyo Olympics: Olympics Silver medallist Mirabai Chanu to ANI#Tokyo2020 pic.twitter.com/1HItDNLhJY
— ANI (@ANI) July 26, 2021
मीराबाई चानू को एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एडिशनल एसपी नियुक्त किया है. साथ ही जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है.