Neeraj Chopra Wins Gold: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. वहीं इससे पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता.
LIVE

Background
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक खेलों में आज भारत के अभियान का आखिरी दिन है. भारत को आखिरी दिन तीन ओर मेडल की उम्मीद है. सुबह सबकी निगाहें अदिति अशोक पर रहने वाली हैं जिन्होंने गोल्फ में भारत के लिए सिल्वर मेडल की उम्मीद जगा दी है. भारत के रेसलर बजरंग पूनिया आज ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलने वाले हैं. इसके अलावा एथलीट में भारत को नीरज चोपड़ा से इतिहास रचने की उम्मीद है.
गोल्फ में भारत के लिए मेडल की उम्मीद काफी बढ़ चुकी है. शुक्रवार को राउंड 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और अदिति अशोक दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. अगर अदिति अशोक शनिवार को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखती हैं तो वह गोल्फ में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.
भारत के बजरंग पूनिया के लिए शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गए. लेकिन शनिवार को बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे. बजरंग पूनिया के कोच ने उम्मीद जताई है कि स्टार रेसलर हर हाल में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लेकर आएगा.
आज जैवलीन थ्रो के फाइनल मुकाबले भी खेले जाने हैं. भारत के नीरज चोपड़ा ने टॉप स्पॉट के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल के दावेदार हैं. नीरज चोपड़ा अगर गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन जाएंगे. नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल के लिए भारत की आखिरी उम्मीद हैं.
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था. यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला गोल्ड है. इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया.
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
Neeraj Chopra Wins Gold: भाला फेंक में 23 साल के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवां पदक है.
अभी तक के थ्रो में नीरज सबसे आगे
टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारत को पहला गोल्ड मिल सकता है. ऐसा लग रहा है कि भाला फेंक में नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड का सूखा खत्म कर सकते हैं.
नीरज चोपड़ा भारत को दिला सकते हैं गोल्ड
भारत का पहला गोल्ड लगभग तय
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पहला गोल्ड लगभग तय हो गया है. अभी तक के थ्रो में नीरज चोपड़ा सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे थ्रो में नीरज ने 87.88 मीटर दूर भाला फेंका.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

