Tokyo Olympics 2020 Live: हॉकी पूल ए मैच में भारत ने जापान को 5-3 से हराया
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत को बॉक्सिंग और तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद है. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर अपडेट ABP News पर हासिल करें.
LIVE
Background
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे सकता है. बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु से भारतीय फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं तिरंदाजी में दीपिका कुमारी पदक की ओर निशाना साध सकती है.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए छठा दिन काफी अच्छा साबित हुआ. पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15 और 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर गई. भारतीय हॉकी टीम के लिए भी छठा दिन काफी लकी साबित हुआ. भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई
भारतीय हॉकी टीम ने जापान को हराया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने पूल ए मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है.
सेमीफाइनल में जीतकर पदक पक्का करना चाहेंगी सिंधु
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकेन यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत की पदक की उम्मीद को बढ़ा दिया है. सिंधु अगर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती हैं, तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा.
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंंधु ने हासिल की जीत, भारत की पदक की उम्मीद बढ़ी
A game of strong smashes and long rallies 🔥🏸
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 30, 2021
PV Sindhu won a hard-fought contest against #JPN's Akane Yamaguchi 21-13, 22-20 setting up a semi-final date! #IND#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | @Pvsindhu1 pic.twitter.com/P9YU5NOCQx
पीवी सिंधु की बढ़त कायम
अकाने ने अब वापसी करने की कोशिश की है. अकाने के पिछले कुछ स्ट्रोक पर सिंधु परेशान हुई हैं. सिंधु हालांकि बढ़त बनाए हैं. सिंधु 14-11 से आगे चल रहे हैं और वह जीत के बेहद करीब हैं.
पीवी सिंधु जीत की ओर
अकाने अब पीवी सिंधु के सामने दबाव में आ गई हैं. अकाने सिंधु के सामने बुरी तरह से पिछड़ रही हैं. पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी 11-6 से बढ़त बना चुकी हैं. सिंधु की जीत लगभग तय लग रही है.