Tokyo Olympics 2020 Live: भारत के नाम रहा आज का दिन, पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर और हॉकी ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता. ओलंपिक खेलों की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए ABP News के साथ.
LIVE

Background
भारत के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन
टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के नाम रहा. सुबह पहले भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म कर ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता. गोल्फ में भी भारत के लिए अच्छी खबर है. 23 साल की गोल्फर अदिति दूसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर चल रही हैं और मेडल की उम्मीद जगाए हुए हैं. हालांकि, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट और अंशु मलिक को निराशा हाथ लगी है.
राष्ट्रपति ने रवि दहिया को दी बधाई
टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी और कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का हौसला बढ़ाया. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत को रवि दहिया के टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर गर्व है. आपने बहुत मुश्किल स्थिति में पहुंचने के बावजूद मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की. सच्चे चैम्पियन की तरह आपने अपनी अंदरूनी ताकत का नजारा पेश किया. शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिये बधाई.’’
आखिरी 10 सेकंड में हारे दीपक पुनिया
भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के सामने 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक (सिल्वर मेडल) से संतोष करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह दूसरा सिल्वर मेडल है. हालांकि, दूसरी तरफ पहलवान दीपक पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) के मैच में दीपक को हार का सामना करना पड़ा है.
दीपक पुनिया की हार
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पुनिया की हार हो गई है. वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ रहे थे, लेकिन आखिरी छह सेकंड में उनकी हार हो गई. हालांकि, शुरुआत में दीपक ने बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
दीपक पुनिया ने भी बनाई बढ़त
पहवान दीपक पुनिया का मुकाबला जारी है. वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मुकाबले में बढ़त बना ली है. मैच बेहद रोमांचक चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

