Tokyo Olympics 2020 Live: भारत की अंशु मलिक टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक की दौड़ में शामिल
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. भारत की लवलीना बॉक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी.
LIVE
Background
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. बॉक्सिंग में भारत के लिए पहले ही मेडल पक्का कर चुकी लवलीना भी आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलने जा रही हैं और उनके पास सिल्वर या गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है. इसके अलावा एथलीट में भारत के लिए नीरज चोपड़ा सबसे बड़ी उम्मीद हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार वापसी की है. शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया है. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
अर्जेंटीना को हराकर हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. इसके साथ ही भारतीय मेंस हॉकी के सेमीफाइनल में हारने से फैंस को मिले दर्द को भी आज की जीत से बड़ी राहत मिल सकती है.
वहीं बॉक्सिंग में लवलीना भी सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. लवलीना भारत के लिए मेडल तो पहले ही पक्का कर चुकी हैं. लेकिन उनके पास फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका है. भारत का कोई भी बॉक्सर ओलंपिक खेलों के फाइनल का सफर तय नहीं कर पाया है. लवलीना पहले ही साफ कर चुकी हैं कि टोक्यो ओलंपिक में उन्हें गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
एथलीट्स में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा हैं. जैवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा आज क्वालिफाइंग राउंड खेलने वाले हैं.
ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में अंशु मलिक
भारत की अंशु मलिक रेपेशाज दौर से टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक की दौड़ में. पहले दौर में उनकी प्रतिद्वंद्वी बेलारूस की इरिना कुराचिकिना फाइनल में पहुंचीं.
दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में मिली हार
भारतीय पहलवान दीपक पूनिया बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके. उन्हें फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किग्रो वर्ग में अमेरिकी पहलवान डेविड टेलर के हाथों हार मिली. इस तरह उनके पदक जीतने की उम्मीद धूमिल हो गई.
रवि दहिया ने देश के लिए सिल्वर मेडल किया पक्का
भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कम से कम देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
रवि दहिया ने फाइनल में बनाई जगह, मेडल भी किया पक्का
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है.
सेमीफाइनल की हार से नाखुश हैं लवलीना
लवलीना ने सेमीफाइनल में मिली हार पर नाखुशी जाहिर की है. लवलीना का कहना है कि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. लवलीना ने अपना ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

