(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Olympics 2020 Live Streaming: जानें कब और कहां लाइव देख सकेंगे टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह
Tokyo Olympics 2020 Opening Ceremony Live Streaming: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का उद्धाटन समारोह 23 जुलाई को होगा. कोरोना महामारी के कारण इसमें कम लोग शामिल होंगे.
Tokyo Olympics 2020 Live Streaming: टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज शुक्रवार को हो जाएगा. ओलंपिक गेम्स की शुरुआत 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ होगी. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार उद्घाटन समारोह में सीमित खिलाड़ी और ऑफिशियल्स ही हिस्सा लेंगे. इस बार जापान का शहर इन गेम्स की मेजबानी कर रहा है. टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का दुनियाभर में लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जाएगी. आपको बता रहे हैं कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को आप लाइव कब और कहां देख सकेंगे.
कब होगा उद्घाटन समारोह?
टोक्यो ओलंपिक 2020 का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 23 जुलाई 2021 को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. इन गेम्स का समापन समारोह 8 अगस्त को होगा.
किस जगह होगा ओलंपिक का उद्घाटन समारोह?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के कार्यक्रम और ओपनिंग सेरेमनी जापान के शहर टोक्यो के नवनिर्मित नेशनल स्टेडियम में होंगे.
कहां देख सकेंगे समारोह का लाइव टेलीकास्ट?
टोक्यो ओलंपिक 2020 का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसे Sony स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3) पर भी लाइव देखा जा सकेगा.
समारोह का लाइव-स्ट्रीम कैसे देख सकते हैं?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह को SonyLiv पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसके अलावा आप https://www.abplive.com पर ओलंपिक के लाइव अपडेट्स और इसकी लेटेस्ट न्यूज देख सकेंगे.
ये खिलाड़ी होंगे उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक
भारत टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है. 18 खेलों के कुल 127 एथलीट इस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की है कि छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक 2020 के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे.
भारत के इतने खिलाड़ी समारोह में लेंगे हिस्सा
टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से 20 खिलाड़ी और 6 अधिकारी सहित 26 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आयोजकों द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी के लिए कहा गया है. इसी के बाद भारतीय दल ने अपनी संख्या का खुलासा किया.
बत्रा के मुताबिक समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी होगा, जबकि 6 अधिकारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है. वैसे तो हाकी खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक हैं, लिहाजा वह इसमें हिस्सा लेंगे.