Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिला छठा पदक, पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
Bajrang Punia Wins Bronze: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Bajrang Punia Wins Bronze: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में भारत के एक और लाल ने कमाल कर दिया है. कुश्ती में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीत लिया. बजरंग ने इस तरह भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला है.
माकुहारी मेसे हॉल-ए मैट बी पर बजरंग का सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव से था. बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया और विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है.
बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे, लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों बुरी तरह हार गए थे.
भारत ने की अपने पिछले रिकॉर्ड की बराबरी
यह भारत का कुश्ती में दूसरा और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल छठा पदक है. भारत ने इस तरह से एक ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी भी कर ली है. इससे पहले रवि दहिया ने कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल (रजत पदक) जीता था. भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे तब कुश्ती में सुशील कुमार ने सिल्वर मेडल और योगेश्वर दत्त ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
दिलचस्प बात यह है कि कुश्ती में भारत को दोनों पदक दिलाने वाले पहलवान हरियाणा से हैं. वहीं भाला फेंक में नीरज चोपड़ा, जो भारत को गोल्ड मेडल दिला सकते हैं. वह भी हरियाणा से हैं.