(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में भारत को एक और निराशा, अंशु मलिक ब्रॉन्ज की रेस से बाहर हुईं
Tokyo Olympics 2020: गुरुवार को भारत के लिए कुश्ती से अच्छी खबर नहीं मिल रही है. अंशु मलिक मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को भारत को कुश्ती से अच्छी खबर नहीं मिल रही है. भारत की पहलवान अंशु मलिक ब्रॉन्ज मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. 57 किलोग्राम इवेंट के रेपेचेज राउंड-1 में अंशु को रूस की वेलेरिया कोब्लोवा से 1-5 से हार मिली.
अंशु के पास अपने दोनों रेपेचेज मैच जीतकर ब्रॉन्ज जीतने का मौका था. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंशु, इरीना कुराचकिना से हार गई थीं. इरीना अब फाइनल में पहुंच गईं और इसीलिए अंशु को रेपेचेज खेलने का मौका मिला था.
ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, अंतिम फाइनलिस्ट के खिलाफ हारने वालों को कांस्य पदक के लिए हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट के खिलाफ आपस में लड़ने का मौका मिलता है.
विनेश के पास है मौका
प्री-क्वार्टर फाइनल में बेलारूसी इरीना ने अंशु को हराया, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने रूसी ओलंपिक समिति की वेलेरिया कोब्लोवा को हराया. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में बुल्गारिया की एवेलिना निकोलोवा को हराया.
फाइनल में उनके प्रवेश से अंशु और वेलेरिया दोनों को कांस्य पदक के लिए सेमीफाइनलिस्ट एवेलिना को हराने का मौका मिला था. लेकिन अंशु, वेलेरिया के खिलाफ अपना पहला ही मैच 1-5 से हार गईं. अब एवेलिना और वेलेरिया ब्रॉन्ज की दौड़ में आ गई हैं.
विनेश फोगाट से हालांकि भारत को 53 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है. विनेश फोगाट भी अपना क्वार्टर फाइनल मैच गंवा चुकी हैं. अब विनेश फोगाट को रेपेचेज खेलने का मौका मिलेगा. विनेश फोगाट को भी हालांकि ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे.