Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बोलीं- कोच गोपी ने बढ़ाया हौसला, साइना नेहवाल ने नहीं दी बधाई
पीवी सिंधु ने कहा, "बेशक गोपी सर ने मुझे बधाई दी. मैंने अभी सोशल मीडिया नहीं देखा है. मैं धीरे धीरे सभी को जवाब दे रही हूं. गोपी सर ने मुझे संदेश भेजा, लेकिन साइना नेहवाल ने नहीं. हम बात नहीं करते."
Tokyo Olympics 2020: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज कहा कि टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतने के बाद मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने उन्हें बधाई संदेश दिया जबकि सीनियर खिलाड़ी साइना नेहवाल से उन्हें बधाई नहीं मिली. गत विश्व चैंपियन सिंधू रविवार को दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और देश ही पहली महिला खिलाड़ी बनीं. सिंधू ने इससे पहले रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.
यह पूछे जाने पर कि क्या मेडल जीतने के बाद गोपीचंद और साइना ने उनसे बात की. तो इसके जवाब में सिंधु ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बेशक गोपी सर ने मुझे बधाई दी. मैंने अब तक सोशल मीडिया नहीं देखा है. मैं धीरे धीरे सभी को जवाब दे रही हूं. गोपी सर ने मुझे संदेश भेजा है. साइना नेहवाल ने नहीं. हम आपस में काफी बात नहीं करते हैं."
पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच सिंधु तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए लंदन गई थीं, जिसके बाद उनके और गोपीचंद के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं. स्वदेश लौटने पर भी सिंधु ने गोपीचंद अकादमी की जगह पार्क तेइ-सांग के मार्गदर्शन में गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग का फैसला किया था.
फैंस ने सिंधु के लिए आनंद महिंद्रा से मांगी थार
दरअसल, बता दें कि जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी, तो आनंद महिंद्रा ने टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें महिंद्रा थार गिफ्ट की थी. इसी आधार पर पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद फैंस आनंद महिंद्रा से उन्हें थार देने की बात कर रहे हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि उनके (पीवी सिंधु) गैरेज में पहले से ही एक महिंद्रा थार खड़ी है.