Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक पर पड़ सकती है कोरोना की मार, पहली बार एक दिन में सामने आए तीन हजार से ज्यादा मामले
मंगलवार को 2,848 नए मामलों का रिकॉर्ड बना था, लेकिन आज इससे भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ओलंपिक की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के दैनिक मामलों ने तीन हजार के आंकड़े को पार किया है.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों पर कोरोना वायरस का काला साया मंडरा रहा है. पहली बार यहां एक दिन में तीन हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक के एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं.
पहली बार मिले तीन हजार से अधिक नए मामले
टोक्यो में आज कोरोना वायरस के 3,177 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो अब तक एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. ओलंपिक की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है जब संक्रमण के दैनिक मामलों ने तीन हजार के आंकड़े को पार किया है.
मंगलवार को 2,848 नए मामलों का रिकॉर्ड बना था, लेकिन बुधवार को इससे भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले साल की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद जापान की राजधानी में संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो लाख छह हजार 745 तक पहुंच गया है.
टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत से पहले 12 जुलाई से आपातकाल लागू है. लोगों के विरोध और महामारी फैलने की आशंका से जुड़ी चिंताओं के बीच ओलंपिक खेल पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुए. हालांकि, सभी खेल बिना दर्शकों के आयोजित हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि टोक्यो में संक्रमण के मामले वायरस के डेल्टा प्रकार से फैल रहे हैं जो काफी तेजी से फैलता है.
भारत के खाते में अब तक सिर्फ एक मेडल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में अब तक भारत ने सिर्फ एक मेडल जीता है. भारत को यह मेडल मीराबाई चानू ने दिलाया. उन्हें 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल यानी रजत पदक मिला था.