Tokyo Olympics Live Updates: भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई, मेडल से एक कदम हैं दूर
Tokyo Olympics के 5वें दिन भारत ने आज हॉकी के मुकाबले में स्पेन को 3-0 से शिकस्त दे दी. वहीं निशानेबाजी में मनु भाकर और सौरभ चौधरी के अलावा अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी के हाथ निराशा लगी.
LIVE
Background
नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से मेडल की ऊम्मीद अब मिक्स्ड टीम स्पर्धा पर टिक गई है. मिक्स्ड टीम के निशानेबाजों से आज भारत को मेडल की ओर निशाना साधने की उम्मीद जताई जा रही है. मिक्स्ड टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग टीम में सौरभ चौधरी और मनु भाकर निशाना साधने उतरेंगे. हाल के दिनों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर देश गौरवानवित होने का मौका दिया है.
बता दें कि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे. दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन 10 मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में खेलने उतरेंगे. इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे.
26 जुलाई के दिन भारत का सफर रहा निराशाजनक
बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में 26 जुलाई यानी सोमवार को भारत का सफर कई मायनों में निराशाजनक रहा. आर्चरी टीम और फेंसिंग में भवानी देवी मुकाबलों में हार गए. वहीं टेबल टेनिस में भी मनिका बत्रा तीसरे दौर को पार नहीं कर सकीं.
मुक्केबाजी में आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश करने उतरे लेकिन चीनी मुक्केबाज के पंच के आगे टिक नहीं पाए. वहीं तैराकी में साजन प्रकाश ने निराश किया. साजन सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाए.
महिला हॉकी खिलाड़ियों ने भी किया निराश
दिन के आखिरी में भारतीय महिला हॉकी टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठे देशवासियों को भी निराशा हाथ लगी. दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
मीराबाई बनेंगी मणिपुर की ASP
टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर का एएसपी बनाया जाएगा. इसका एलान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने किया है.
इनसे होगा मुकाबाल
30 जुलाई को होने वाले बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला चीनी ताइपे की नियान चिन चेन से होगा. लवलीना से देश को मेडल की काफी उम्मीदें हैं.
भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हराया
भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलिंपिक में 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में उन्होंने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हरा दिया है. अगर लवलिना सेमीफाइनल में जाती हैं तो उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का है. क्वार्टर फाइनल का मैच 30 जुलाई को होगा.
बैडमिंटन में फाइनल से चूके सात्विक और चिराग की जोड़ी
बैडमिंटन के मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत लिया, लेकिन मैन्स डबल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने ब्रिटेन के बेन लाने और सीन वैंडी को 21-17, 21-19 से मात दी है.
शरत कमल को चीन के लोंग मा ने हराया
टेबल टेनिस में शरत कमल को पांचवें में हराते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है. इस मैच में अचंता वापसी नहीं कर सके. लोंग ने यह गेम 11-4 से जीत लिया. इसी के साथ शरत का टोक्यो ओलंपिक का सफर यहीं खत्म हो गया है.