Tokyo Olympics 2020 Live: क्वार्टर फाइनल में पहुंची मुक्केबाज पूजा रानी, तीरंदाज दीपिका भी दूसरे दौरे में
Tokyo Olympics Live Updates: छठे दिन दीपिका कुमारी से भारतीय फैंस जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए ABP News के साथ.
LIVE
Background
टोक्योः जापान के टोक्यो में जारी ओलिंपिक महाकुंभ में छठे दिन यानी बुधवार को पीवी सिंधु और दीपिका कुमारी जैसी स्टार खिलाड़ियों से भारत के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. मंगलवार यानी 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मंगलवार को महिला मुक्केबाज लवलीना और हॉकी टीम ही जीत हासिल करने में सफलता पाई. वहीं निशानेबाजी में देखें तो शूटरों का खराब प्रदर्शन जारी रहा.
भारत को अब तक टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ एक मेडल मिला है. भारत को उम्मीद है कि पीवी सिंधु अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी और पदक की ओर एक और कदम बढ़ाएंगी.
वहीं दीपिका कुमारी से भी तिरंजदाजी के सिंगल्स इवेंट में पदक की उम्मीद है. दीपिका कुमारी मिक्सड डबल्स इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और भारतीय जुड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही बाहर हो गई थी. दीपिका कुमारी भारत की नबंर वन मुक्केबाज हैं और आज उन पर पूरे देश की नज़रें रहेंगी.
टोक्यो से सबक सीखा, अपनी तकनीक पर काम करूंगी: तलवारबाज भवानी
ओलंपिक में पदार्पण करने वाली भारत की एकमात्र तलवारबाज भवानी देवी भले ही दूसरे दौर से बाहर हो गयीं और उनका कहना है कि तोक्यो में सबक सीख लिया है और भविष्य में नयी ऊंचाईयां छूने के लिये अपनी तकनीक पर काम करेंगी.
सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में, प्रणीत बाहर
गत विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गये.
ब्रिटेन के तैराकों ने रिले में इतिहास रचा
ब्रिटेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता जबकि अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई. ब्रिटेन ने दबदबा बनाते हुए पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत दर्ज की. टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे.
क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने 75 किग्रा मिडिलिवेट वर्ग के राउंड 16 में अल्जीरिया की इचरक चाएब पर 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फैंस को पूजा रानी से पदक की उम्मीद है.
बॉक्सिंग- पूजा रानी को मिली जीत
बॉक्सिंग के 69-75 कैटेगरी में पूजा रानी को जीत मिली है. पूजा रानी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पूजा रानी अगर एक मैच और जीत लेती हैं तो वह मेडल की दावेदार हो जाएंगी.