Tokyo Olympics: लवलीना, सिंधु और दीपिका पर रहेंगी नजरें, जानिए 30 जुलाई का शेड्यूल
Tokyo Olympics: महिला हॉकी टीम शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. हालांकि, महिला टीम का अगले दौर में पहुंचने की कोई संभावना नही है.
Tokyo Olympics 30 July Schedule: टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार सुबह सभी की नजरें भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पर रहेंगी. लवलीना टोक्यो में अपने और देश के लिए मेडल पक्का करने के लिए रिंग पर उतरेंगी. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीनी ताइपेई की बॉक्सर एनसी चेन के खिलाफ है. सुबह 8 बजकर 48 मिनट से वेल्टर वेट केटेगरी का यह मुकाबला शुरू होगा.
आपको बता देते हैं कि बॉक्सिंग में दो-दो ब्रांज मेडल दिए जाते हैं, और इसीलिए सेमीफाइनल में जगह बनाने से ही लवलीना देश के लिए एक और मेडल पक्का कर सकती हैं. लाइट वेट यानी कि 57 से 60 किलोग्राम वेट केटेगरी में भारतीय बॉक्सर सिमरनजीत कौर प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सीसोन्दे सुदापोर्न के खिलाफ उतरेंगी. सुबह 8 बजकर 33 मिनट से यह मुकाबला शुरू होगा.
बैडमिंटन में महिलाओं के सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को पीवी सिंधू के सामने जापान की आकाने यामागुची होंगी. दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से ये मुकाबला शुरू होगा.
तीरंदाजी में महिलाओं के इंडिविजुअल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन भारत की दीपिका कुमारी उतरेंगी. सुबह 6 बजे रूस की पेरोवा के खिलाफ ये मुकाबला शुरू होगा.
अगर दीपिका इस मुकाबले में जीत हासिल करती हैं तो क्वार्टर फाइनल सुबह 11 बजकर 15 मिनट के बाद शुरू होगा. तीरंदाजी के सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे और मेडल मैचेस 1 बजे से खेले जाएंगे.
शुक्रवार से महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के दूसरे दिन की क्वालिफाइंग राउंड है. पहले दिन के खेल के बाद इसमें मनु भाकर 292 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं. वहीं 287 अंकों के साथ 25वें नंबर राही सरनोवत पर हैं. टॉप की 8 शूटर्स इस इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई करेंगी.
सुबह 5.30 बजे 25 मीटर एयर पिस्टल का क्वालीफाइंग राउंड शुरू होगा. वहीं फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें कल मैदान पर उतरेंगी. दोपहर 3 बजे जापान के खिलाफ भारतीय मेन्स हॉकी टीम ग्रुप लीग के आखरी मुक़ाबला खेलने उतरेगी. 9 अंकों के साथ भारत इससे पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. हालांकि, महिला टीम का अगले दौर में पहुंचने की कोई संभावना नही है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्फ के दूसरे दिन शुक्रवार अनिर्बान लाहिरी और उदयन माने खेलने उतरेंगे. अनिर्बान ने 4 अंडर स्कोर के साथ पहले दिन टॉप के 10 खिलाड़ियों में खत्म किया था. वह दूसरे दिन भी यही फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.