Tokyo Olympics में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों को तेंदुलकर की स्पेशल विश, BCCI ने शेयर किया वीडियो
Tokyo Olympics: तेंदुलकर ने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हमारे एथलीटों ने यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है. वो इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Tokyo Olympics: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल की हौसलाअफजाई करते हुए उनके लिए खास संदेश दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में तेंदुलकर ने कहा कि ओलंपिक में हिस्सा ले रहा हर भारतीय एथलीट इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार है हम सभी देशवासियों को उनकी कामयाबी के लिए दुआएं करनी चाहिए.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया. साथ ही इसके कैप्शन में उसने लिखा, "भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं." अपने इस वीडियो में तेंदुलकर ने कहा, "हमारे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है. मुझे मालूम है कि वो टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
कोहली समेत कई क्रिकेटरों ने भी भारतीय एथलीटों को दी शुभकामनाएं
इस से पहले बीसीसीआई ने एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं दी थी.
बीसीसीआई ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टोक्यो 2020 में हिस्सा ले रहे हमारे एथलीटों के लिए चीयर कर रहे हैं, आइए उनके साथ जुड़ें."
शुक्रवार से शुरू हो रहे खेलों के इस महाकुंभ में भारत की ओर से कुल 127 एथलीट हिस्सा लेंगे. ओलंपिक में भाग लेने वाला भारतीय एथलीटों का ये अब तक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय एथलीटों के लिए अपने एक अन्य संदेश में बीसीसीआई ने लिखा, "टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों के समर्थन में हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का समर्थन करते हैं. इन सभी एथलीटों ने खेलों के लिए जमकर मेहनत की है और अब वो देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. आइए हम सब एक साथ भारत के लिए चीयर करते हैं."
यह भी पढ़ें