Tokyo Olympics: ओलंपिक में कल भारत के खाते में आएंगे एक से ज्यादा मेडल? जानें किन खिलाड़ियों से उम्मीद
भारत को अब तक टोक्यो ओलंपिक में कुल 3 मेडल मिल चुके हैं. इनमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. बुधवार को भारतीय मुक्केबाज लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
![Tokyo Olympics: ओलंपिक में कल भारत के खाते में आएंगे एक से ज्यादा मेडल? जानें किन खिलाड़ियों से उम्मीद Tokyo Olympics Tomorrow India will have more than one medal in the Olympics Know which players to expect ANN Tokyo Olympics: ओलंपिक में कल भारत के खाते में आएंगे एक से ज्यादा मेडल? जानें किन खिलाड़ियों से उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/7bed3f0bf48d4eee9360b444b3d76b18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भले ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया हो, लेकिन गुरुवार को टीम 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी. ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत का मुकाबला गुरुवार सुबह 7 बजे से जर्मनी से होगा. भारतीय टीम हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर मेडल के साथ ओलंपिक का सफर खत्म करना चाहेगी. हॉकी टीम के अलावा भी कई खिलाड़ियों से गुरुवार को मेडल की उम्मीद है. इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
गोल्ड के लिए उतरेंगे रवि दहिया
गुरुवार को सबकी निगाहें भारतीय पहलवान रवि दहिया पर टिकी हुई हैं. बुधवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया. पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग में रवि का मुकाबला रूसी पहलवान जावूर उगुएव से होगा. रवि इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और वे फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने के करीब पहुंच चुके हैं. हरियाणा के सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले पहलवान रवि दहिया का मुक़ाबला दोपहर 3 बजकर 45 मिनट के आसपास शुरू हो सकता है.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे दीपक पूनिया
फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में पहलवान दीपक पुनिया ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे. बुधवार को उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक का अपना सफर खत्म करना चाहेंगे.
मैदान पर उतरेंगी विनेश फोगाट
महिलाओं की 53 किलोग्राम वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में मैट पर भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट उतरेंगी. यह मुकाबला गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा. उम्मीद है कि विनेश इस मैच को जीतकर आगे के राउंड में जगह बनाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच से की बात, बोले- 'आपके प्रदर्शन पर गर्व है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)