Tokyo Olympics: एशियाई खेलों में इतिहास रचने वाली पहलवान विनेश फोगाट गोल्ड लाने की सबसे बड़ी दावेदार, जानें कैसा रहा है सफर
विनेश फोगाट अब तक देश के लिए एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इस बार उनकी निगाहें टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर होंगी.
Vinesh Phogat profile: टोक्यो ओलंपिक में देश को पहलवान विनेश फोगाट से मेडल की पूरी उम्मीद है. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विनेश ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली रेसलर बनीं. पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट से बातचीत कर मेडल की उम्मीद जताई थी. ऐसे में टोक्यो ओलंपिक में सभी की नजरें विनेश पर टिकी हुई हैं. आज आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों विनेश फोगाट ओलंपिक में मेडल की प्रमुख दावेदारों में शुमार हैं.
रियो ओलंपिक चोटिल होने के बाद की दमदार वापसी
2016 के रियो ओलंपिक गेम्स में भी विनेश को रेसलिंग में मेडल का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वे चोटिल हो गई थीं और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा था. उनके चोटिल होने से भारत की पदक की उम्मीदों का बड़ा झटका लगा था. हालांकि उन्होंने सर्जरी के 5 महीने बाद 2017 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर दमदार वापसी की थी. इसके साथ साल 2018 में बिश्केक में भी उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.
2018 में कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में जीता गोल्ड
विनेश फोगाट ने 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. उन्होंने 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. साल 2020 में भी उन्होंने इटली के रोम में आयोजित एक रैंकिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. कुल मिलाकर इस वक्त विनेश फोगाट बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे देश के लिए ओलंपिक में मेडल आएंगी.
पीएम मोदी ने बढ़ाया था हौसला
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया था. साथ ही प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि विनेश इस बार देश के लिए मेडल जीतकर आएंगी. विनेश ने भी पीएम से कहा था कि वह इस बार मेडल जीतने की कोशिश जरूर करेंगी. पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विनेश की दावेदारी ओलंपिक में काफी मजबूत है.