Tokyo Olympics: सबसे कम उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने जीते थे दो गोल्ड मेडल, इस बार ओलंपिक में साधेंगी 'निशाना'
आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 19 साल की उम्र में मनु टोक्यो ओलंपिक में एयर पिस्टल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. अब तक मनु कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
![Tokyo Olympics: सबसे कम उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने जीते थे दो गोल्ड मेडल, इस बार ओलंपिक में साधेंगी 'निशाना' Tokyo Olympics Youngest Manu Bhaker won two gold medals in the Shooting World Cup this time the target is medal in Tokyo Tokyo Olympics: सबसे कम उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने जीते थे दो गोल्ड मेडल, इस बार ओलंपिक में साधेंगी 'निशाना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/3cf5f725b62dde0c2b884e470b3a484a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manu Bhaker Profile: टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से 19 साल की मनु भाकर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेती नजर आएंगी. महज 16 साल की उम्र में मनु ने 2018 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. खास बात यह है कि 2018 में ही उन्होंने आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) वर्ल्ड कप में दो गोल्ड मेडल जीत कर सनसनी मचा दी. छोटी उम्र में ही वे कई बड़े कारनामे कर चुकी हैं और यही कारण है कि मनु से टोक्यो ओलंपिक में काफी उम्मीदें हैं. आज आपको मनु भाकर के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएंगे.
बचपन से ही खेलों में रहीं एक्सीलेंट
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को राजस्थान के चुरू जिले के एक गांव में हुआ था. उनके पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर थे. शुरू से ही मनु खेलों में काफी आगे रहीं और उन्होंने 14 साल की उम्र में बॉक्सिंग, टेनिस, मार्शल आर्ट और स्केटिंग में अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया. इसके बाद मनु ने शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया.
15 साल की उम्र में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
साल 2017 में मनु भाकर ने पहली बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता एशियन जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कामयाबी हासिल की. इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया और 2017 में केरल में हुए नेशनल गेम्स में उन्होंने 9 गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में तहलका मचा दिया और बड़े टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पक्की कर ली.
कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड मेडल
साल 2018 में आईएसएसएफ द्वारा मेक्सिको में आयोजित किए गए वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद उन्होंने इसी टूर्नामेंट में मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 2018 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मनु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने अपने पहले कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया.
टोक्यो ओलंपिक में मेडल है अगला टारगेट
मनु भाकर की कोशिश होगी कि वे टोक्यो ओलंपिक में एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए मेडल लाकर एक बार फिर इतिहास रच दें. कम उम्र में उन्होंने बड़े कारनामे किए हैं और एक बार फिर उनसे देश को मेडल की पूरी उम्मीद है. ओलंपिक में जब वे एयर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी, तो उनका टारगेट मेडल जीतना होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)