Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में भारत के पैरा-एथलीटों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 19 मेडल जीत रचा इतिहास
Tokyo Paralympics 2020: भारत ने कृष्णा नागर गोल्ड के साथ ही इस पैरालंपिक खेलों में अपने अभियान को खत्म किया है. भारत के पैरा-एथलीटों ने रिकॉर्ड 19 मेडल अपने नाम किए जो कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन भी भारतीय पैरा-एथलीटों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. आज भारत के लिए बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में गोल्ड और सुहास यथिराज ने SL4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचा है. खास बात ये है कि भारत ने नागर के गोल्ड के साथ ही इस पैरालंपिक खेलों में अपने अभियान को खत्म किया है. भारत के पैरा-एथलीटों ने टोक्यो पैरालंपिक में रिकॉर्ड 19 मेडल अपने नाम किए जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस से पहले भारत ने 2016 के रियो पैरालंपिक खेलों में दो गोल्ड मेडल समेत चार पदक अपने नाम किए थे.
भारत ने टोक्यो में 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. 19 मेडल के साथ भारत टोक्यो पैरालंपिक की पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा है. बता दें कि, भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीटों ने यहां हिस्सा लिया. पैरालंपिक खेलों में ये अब तक का भारत का सबसे बड़ा था.
इन पैरा-एथलीट ने जीता गोल्ड मेडल
भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल अवनि लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग मुकाबले में जीता था. इसके बाद सुमित एंटिल ने भारत को जेवलीन थ्रो में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में तीसरा तो प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में देश के लिए चौथा गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद आज आख़िरी दिन एक बार फिर बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 5 कर दी.
इन पैरा-एथलीट के नाम आया सिल्वर
सिल्वर मेडल की बात करें तो भारत को सबसे ज्यादा 5 मेडल एथलेटिक्स में मिलें. इसके अलावा टेबल टेनिस और शूटिंग में भारत ने एक-एक सिल्वर मेडल हासिल किया. जबकि आज सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में भारत के लिए इन पैरालंपिक खेलों का आठवां सिल्वर मेडल हासिल किया. भारत के लिए टेबल टेनिस में भाविना पटेल, निषाद कुमार ने हाई जंप और योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा देंवेद्र झाझरिया ने जेवलीन थ्रो और मरियप्पन थंगावेलू एवं प्रवीण कुमार दोनों ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. साथ ही शूटिंग में 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिंहराज अडाना ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया.
भारत ने टोक्यो में जीते छह ब्रॉन्ज मेडल
वहीं अगर ब्रॉन्ज मेडल की बात करें तो भारत ने इन खेलों में 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. जिनमें से दो मेडल शूटिंग, दो मेडल एथलेटिक्स और तीरंदाजी के साथ साथ बैडमिंटन में एक एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. भारत के लिए सुंदर सिंह गुर्जर ने जेवलीन थ्रो, सिंहराज अडाना ने शूटिंग, शरद कुमार ने हाई जंप, अवनि लेखरा ने शूटिंग, हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी और मनोज सरकार ने बैडमिंटन में ये ब्रॉन्ज मेडल जीते. अवनि लेखरा और सिंहराज अडाना ने इन पैरालंपिक खेलों में दो दो मेडल जीत दोहरी सफलता हासिल की.