Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरा ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, रियो गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगावेलु होंगे भारतीय टीम के ध्वजवाहक
Tokyo Paralympics 2020: ये ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरु होगी. ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से 11 सदस्यीय टीम शामिल होगी. इनमें पांच पैरा एथलीट और 6 अधिकारी शामिल हैं.
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो में आज से पैरा ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. आज यहां इन खेलों की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई है. ये ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरु होगी. पांच सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे. ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से 11 सदस्यीय टीम शामिल होगी. इनमें पांच पैरा एथलीट और 6 अधिकारी शामिल हैं. ओपनिंग सेरेमनी में पैरा हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे.
ओपनिंग सेरेमनी में खिलाड़ियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है. हालांकि अब तक सिर्फ सात भारतीय पैरा एथलीटों ने टोक्यो पहुंच अपना क्वॉरंटीन पीरियड पूरा किया है. इन सात में भी दो टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल पटेल और भाविना पटेल शामिल हैं, जिन्हें कल अपना मुकाबला खेलना हैं. इसलिए ये दोनों ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगी. भारतीय खिलाड़ियों का तीसरा दल सोमवार को यहां पहुंचा है और फिलहाल क्वॉरंटीन में हैं.
भारत के मिशन प्रमुख और भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव गुरशरण ने बताया, "ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ छह अधिकारियों को स्वीकृति मिली है. टोक्यो ओलंपिक में भी यही नियम लागू था. हालांकि इसमें शामिल होने को लेकर खिलाड़ियों के लिए कोई सीमा नहीं है. टीम के सात खिलाड़ी अपना क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं. हालांकि इनमें से केवल पांच ही ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. दो टेबल टेनिस खिलाड़ियों को कल अपने मुकाबलें खेलने हैं इसलिए वे ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगे."
मरियप्पन थंगावेलु होंगे भारतीय टीम के ध्वजवाहक
टोक्यो पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पैरा हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे. बता दें कि थंगावेलु ने रियो पैरालंपिक में हाई जंप की T-42 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. पैरालंपिक खेलों में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी में थंगावेलु के साथ डिस्कस थ्रो एथलीट विनोद कुमार, जेवलीन थ्रो एथलीट टेकचंद, पावरलिफ्टर जयदीप और सकीना खातून शामिल होंगे.
ये अधिकारी होंगे शामिल
ओपनिंग सेरेमनी में जो 6 अधिकारी शामिल होंगे उनमें, मिशन प्रमुख गुरशरण, उप मिशन प्रमुख अरहान बगाती, कोविड-19 मुख्य संवाद अधिकारी वीके डब्बास और मरियप्पन के कोच तथा पैरा एथलेटिक्स प्रमुख सत्यनारायण हैं. भारत के पैरालंपिक के इतिहास के सर्वाधिक 54 खिलाड़ी टोक्यो खेलों में हिस्सा लेंगे और देश को इस बार सर्वाधिक पदक जीतने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
PAK vs AFG ODI Series: Afghanistan-Pakistan के बीच ODI सीरीज टली, दोनों बोर्ड का आपसी सहमति से फैसला