Paris Olympics 2024: ऐसा लगा कि वह मर सकती है... विनेश फोगाट के कोच ने किया बड़ा खुलासा
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन महज 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. वहीं, अब विनेश फोगाट के कोच ने बड़ा खुलासा किया है.

Woller Akos On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गईं. दरअसल, विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल से हाथ धोना पड़ा. विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन महज 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद विनेश फोगाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स पहुंची, लेकिन वहां भी निराश होना पड़ा. बहरहाल, अब विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस ने बड़ा खुलाया किया है.
दरअसल, विनेश फोगाट के कोच वोलर अकोस फेसबुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विनेश फोगाट ने तकरीबन साढ़े 5 घंटे तक वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी. इसके बाद मुझे लगा कि वह कहीं मर नहीं जाएं... हालांकि, वोलर अकोस ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि विनेश फोगाट का वजन सेमीफाइनल के बाद 2.7 किलोग्राम अधिक था. हमने एक घंटा बीस मिनट तक एक्सरसाइज की, लेकिन फिर भी 1.5 किलो वजन बना रहा. विनेश फोगाट का वजन फाइनल से पहले महज 100 ग्राम अधिक था. जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दिया गया.
वोलर अकोस आगे कहते हैं कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, हमने आधी रात से सुबह 5:30 बजे तक खूब मेहनत की. विनेश फोगाट अलग-अलग कार्डियो मशीनों पर काम करती रहीं, ताकि वजन को कम किया जा सके. वह 1 घंटे में महज 2-3 मिनट ही आराम कर रही थी, इसके बाद वह गिर गई, लेकिन किसी तरह हमने उसे उठाया. वोलर अकोस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं जानबूझकर नाटकीय विवरण नहीं लिखता, लेकिन मुझे केवल यह सोचना याद है कि वह मर सकती थी. हालांकि, वोलर अकोस ने बाद में फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

