Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत ने रचा इतिहास, 16 साल से नहीं टूटा है सिलसिला; विनेश फोगाट ने ली खास लिस्ट में एंट्री
Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी के फाइनल में जगह बना ली. विनेश ने फाइनल में पहुंचने के साथ 16 सालों का सिलसिला बरकार रखा.
![Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत ने रचा इतिहास, 16 साल से नहीं टूटा है सिलसिला; विनेश फोगाट ने ली खास लिस्ट में एंट्री Vinesh Phogat continue 16 years old legacy by confirming medal in Wrestling for India reached final of 50 kg category in Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत ने रचा इतिहास, 16 साल से नहीं टूटा है सिलसिला; विनेश फोगाट ने ली खास लिस्ट में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/6cbdfc1d7999fd39c4817dd35c1de3661722996732073582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat In Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाई. विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया. इस जीत के साथ विनेश ने भारत के लिए एक और मेडल कंफर्म कर दिया. वहीं इस जीत के साथ विनेश ने भारत के 16 सालों का सिलसिला भी बरकरार रखा है. दरअसल, पिछले 16 सालों से भारत ने कुश्ती में ओलंपिक पदक ज़रूर जीता है.
विनेश ने पिछले 16 सालों की लिगेसी को बरकरार रखते हुए भारत के लिए कुश्ती में मेडल को पक्का कर दिया है. हालांकि विनेश से फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. गोल्ड मेडल के लिए विनेश आज यानी 07 अगस्त, बुधवार को फाइनल में यूनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला करेंगी.
2008 ओलंपिक से भारत ने कुश्ती में हर बार जीता मेडल
भारत ने भले ही 2008 से अब तक हर ओलंपिक में कुश्ती में मेडल ज़रूर जीता है, लेकिन एक बार भी गोल्ड हाथ नहीं आ सका है. हालांकि इस बार विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद है. अगर विनेश गोल्ड ले आती हैं, तो वह ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पहली पहलवान बन जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज विनेश के हाथ क्या लगता है.
विनेश फोगाट ने इस तरह फाइनल में बनाई जगह
बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में मैदान पर उतरी थीं. बीते मंगलवार (06 अगस्त) विनेश मैदान पर आईं. उन्होंने सबसे पहला मुकाबला राउंड-16 का खेला, जिसमें उनका सामना जापान की युई सुसाकी से हुआ. विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर अगले यानी क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ. विनेश ने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
फिर सेमीफाइनल में विनेश की भिड़ंत क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से हुई. युस्नीलिस को विनेश ने 5-0 से हराकर फाइनल में कदम रख दिया. फाइनल में पहुंचने के साथ उन्होंने भारत के लिए मेडल भी कंफर्म कर दिया. अब विनेश गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला युनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से खेलेंगी.
ये भी पढे़ं...
Paris Olympics 2024 Day 12: आज भारत की झोली में आ सकते हैं 4 गोल्ड, विनेश फोगाट पर होंगी सबकी नज़रें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)