Vinesh Phogat: धरने से उठकर विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को पटका, क्वार्टरफाइनल में किया क्वालीफाई
Vinesh Phogat Wrestling Paris Olympics 2024: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पहले राउंड में ही पिछले ओलंपिक की चैंपियन को हराकर इतिहास रच दिया है.
![Vinesh Phogat: धरने से उठकर विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को पटका, क्वार्टरफाइनल में किया क्वालीफाई vinesh phogat defeats 2020 tokyo olympics gold medalist yui susaki enters quarterfinal wrestling 50kg women paris olympics 2024 Vinesh Phogat: धरने से उठकर विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को पटका, क्वार्टरफाइनल में किया क्वालीफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/4f05f8d32d69bbee5ea256f4a4008f291722937710538975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat defeated Olympic Gold Medalist Paris Olympics 2024: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हरा दिया है. विनेश ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाया है, जो 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. सुसाकी, 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट रही थीं. भारतीय पहलवान विनेश ने पहले ही राउंड में उन्हें हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद जगा दी है.
विनेश राउंड ऑफ 16 के इस मैच में दूसरे राउंड के अंतिम 10 सेकेंड तक भी 0-2 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने आखिरी 5 सेकेंड में जबरदस्त क्लिंच गेम दिखाते हुए 3 प्वाइंट बटोरे. इसी के साथ उन्होंने 3-2 से जीत प्राप्त की है. विनेश फोगाट की यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि युई सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपने पहले राउंड से लेकर फाइनल तक एक अपने किसी भी विरोधी को एक भी अंक नहीं बटोरने दिया था. जापान की युई सुसाकी को आज तक अपने करियर में केवल तीन बार हार मिली थी, वहीं विनेश फोगाट उन्हें हराने वाली इतिहास की केवल चौथी पहलवान बन गई हैं.
धरने पर बैठी थीं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट का करियर बेहद शानदार लय से आगे बढ़ रहा था, लेकिन पिछला डेढ़ साल उनके लिए संघर्षपूर्ण भी रहा है. पिछले करीब डेढ़ साल से वो इसलिए धरने पर बैठी हुई थीं कि उन्हें भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने उन्हें ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेने से रोकने का प्रयास किया था. WFI ने इन आरोपों को ये कहकर खारिज कर दिया था कि विनेश का कोच और फिजियो के लिए आवेदन अंतिम तारीख निकल जाने के बाद आया था.
इसके अलावा उन्होंने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह और संजय सिंह पर भी आरोप लगाए थे कि उन्हें ओलंपिक्स में भाग लेने से रोकने का हर संभव प्रयास किया गया था. विनेश की मुसीबतें यहीं नहीं रुकतीं क्योंकि वे उन 3 नामी पहलवानों (विनेश, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक) में शामिल रहीं, जिन्होंने बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए धरना दिया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)