बहन और जीजा हो गए विनेश फोगाट के खिलाफ? परिवार में मच गई 'कलह'; जानें पूरा मामला
Vinesh Phogat Post: स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई और फिर CAS से केस खारिज होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी. हालांकि, इसके बाद विनेश की काफी आलोचना हो रही है.
![बहन और जीजा हो गए विनेश फोगाट के खिलाफ? परिवार में मच गई 'कलह'; जानें पूरा मामला Vinesh Phogat is getting reviled due to a post sister also left her mahavir phogat Know whole matter बहन और जीजा हो गए विनेश फोगाट के खिलाफ? परिवार में मच गई 'कलह'; जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/0ebd7931da880e709e4652158430ae561723866500642143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat News in Hindi: पिछले कई दिनों से पहलवान विनेश फोगाट लगातार चर्चा में हैं. विनेश महिला कुश्ती के 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. हालांकि, विनेश ने इसके खिलाफ CAS में अपील की, लेकिन उनका केस खारिज कर दिया गया. अब भारत लौटने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसे लेकर उनकी काफी किरकरी हो रही है.
विनेश ने ‘एक्स’ पर शेयर पोस्ट में फाइनल के दिन अपने वजन करवाने की घटना का जिक्र करते हुए लिखा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हमने हार नहीं मानी, हमारे प्रयास नहीं रुके, लेकिन घड़ी रुक गई और समय ठीक नहीं था. मेरी किस्मत में शायद यही था. मेरी टीम, मेरे साथी और मेरे परिवार को ऐसा लगता है कि जिस लक्ष्य के लिए हम काम कर रहे थे और जिसे हासिल करने की हमने योजना बनाई थी वह अधूरा है. हमेशा कुछ न कुछ कमी रह सकती है और चीजें फिर कभी पहले जैसी नहीं हो सकती हैं. हो सकता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में, मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी."
विनेश ने इस पोस्ट में अपने कठिन बचपन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कम उम्र में उनके पिता का निधन हो गया और मां कैंसर से जूझ रही थीं. विनेश ने कहा कि अस्तित्व की लड़ाई ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने लिखा, अस्तित्व ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. अपनी मां की कठिनाइयों को देखकर, कभी हार न मानने वाला रवैया और लड़ने का जज्बा ही मुझे वैसा बनाता है जैसी मैं हूं. उन्होंने मुझे उस चीज के लिए लड़ना सिखाया जो मेरा हक है. जब भी मैं साहस के बारे में सोचती हूं मैं उसके बारे में सोचती हूं और यही साहस है जो मुझे परिणाम के बारे में सोचे बिना हर लड़ाई लड़ने में मदद करता है.
विनेश ने अपनी पोस्ट में ताऊ महावीर सिंह फोगाट का जिक्र नहीं किया. इसी वजह से फैंस विनेश की आलोचना कर रहे हैं. यहां तक उनकी कजिन बहन गीता फोगाट ने भी उन्हें निशाने पर लिया. हालांकि, गीता ने विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन विनेश के पोस्ट के कुछ देर बाद ही उन्होंने एक पोस्ट लिखी, जिसमें गीता ने लिखा, कर्मों का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल.
वहीं विनेश फोगाट के जीजा ने उनकी पोस्ट पर लिखा, विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है, लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं, जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे. इसके अलावा फैंस भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
विनेश फोगाट का पोस्ट
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 16, 2024विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे ❤️🙏 https://t.co/BtQai2lcEp
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
एक यूज़र ने शेयर की पुरानी तस्वीर, जिसमें ताऊ महावीर फोगाट और कजिन बहनों के साथ हैं विनेश
Mahavir Phogat & his trainees (daughters & nieces)
— Saurabh Duggal (@duggal_saurabh) August 16, 2024
Standing (from left): Priyanka, Vinesh & Ritu.
Sitting (from left): Babita, Mahavir & Geeta.
Photo (By Samuel) taken in Sep-2009@geeta_phogat @BabitaPhogat @Phogat_Vinesh @PhogatRitu pic.twitter.com/My7fD7SiRN
कर्मों का फल सीधा सा है
— geeta phogat (@geeta_phogat) August 16, 2024
'छल का फल छल '
आज नहीं तो कल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)