Vinesh Phogat: चोट, सर्जरी और आंदोलन... विनेश फोगाट के लिए आसान नहीं रहा पेरिस ओलंपिक का सफर; गोल्ड से एक कदम दूर
Vinesh Phogat In Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय पहलवान के लिए पेरिस तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उनकी राह में कई मुश्किलें आईं.
Vinesh Phogat Journey To Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार कैटेगिरी के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में विनेश फोगाट की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से होगी. विनेश के लिए पेरिस ओलंपिक तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उन्होंने यहां पहुंचने से पहले चोट, सर्जरी और आंदोलन का सामना किया. इन तमाम मुश्किलों को पार करते हुए विनेश ने पेरिस में कदम रखा और अब वह गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.
बदला भार वर्ग, इंजरी ने किया परेशान
सबसे पहले तो उन्हें अपना भाग वर्ग बदलना पड़ा. 53 किलोग्राम कैटेगिरी में खेलने वाली विनेश पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम कैटेगिरी में खेल रही हैं. पेरिस पहुंचना विनेश के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. ओलंपिक क्वालिफायर से पहले हुए ट्रायल मुकाबले के बीच उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
आंदोलन ने बढ़ाई मुश्किलें
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. इन आरोपों को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ, जिसमें भारत के कई दिग्गज और स्टार पहलवान शामिल रहे. विनेश फोगाट भी इन आंदोलन का हिस्सा रहीं. आंदोलन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आंदोलन में हिस्सा लेने वाली विनेश के लिए पेरिस ओलंपिक की राह और मुश्किल हो गई थी क्योंकि आंदोलन के चलते वह ठीक तरह से अभ्यास नहीं कर पा रही थीं.
चोट की वजह से खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था करियर
बता दें कि विनेश फोगाट ने 2016 के रियो ओलंपिक के ज़रिए ओलंपिक डेब्यू किया था. रियो ओलंपिक में घुटने की चोट के चलते उनका मेडल लाने का सपना चकनाचूर हो गया था. रियो ओलंपिक की चोट के बाद विनेश का करियर खत्म माना जा रहा था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इंजरी से उबरने के बाद उन्होंने फिर वापसी की.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL 3rd ODI: ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? 3 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी; जानें भारत की प्लेइंग इलेवन