Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने अपील खारिज होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया, लेटर शेयर कर बयां किया दर्द
Vinesh Phogat Appeal Rejected: विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल की अपील खारिज होने के बाद पहली बार अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन पन्नों का लेटर शेयर किया है.
![Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने अपील खारिज होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया, लेटर शेयर कर बयां किया दर्द vinesh phogat latest post first reaction after silver medal appeal rejected paris olympics 2024 disqualification Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने अपील खारिज होने के बाद पहली बार दी प्रतिक्रिया, लेटर शेयर कर बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/e7e3e013dae8c17d84c5acf3678334e41723819734422344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Appeal Rejected: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल की अपील खारिज होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तीन पन्नों का लेटर शेयर किया. विनेश ने लेटर में अपने सपनों को लेकर बात की है. इसके साथ ही मेडल न मिलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. विनेश ने बताया कि उनका बचपन से क्या सपना था. विनेश अपने पिता का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि पिता बस ड्राइवर हैं, मगर उनका सपना था कि विनेश हवाई जहाज से सफर करें.
विनेश ने एक्स पर तीन पन्नों का लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर बात की है. विनेश अपने पिता, मां और पति के साथ-साथ अब तक के सफर का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ''जब मैं छोटी थी तब मुझे ओलंपिक्स के बारे में जानकारी नहीं थी. मैं भी हर छोटी बच्ची की तरह लंबे बाल रखना चाहती थी. फोन को हाथ में लेकर घूमना चाहती थी. मेरे पिता एक सामान्य बस ड्राइवर हैं. वे अपनी बेटी को हवाई जहाज में उड़ते हुए देखना चाहते थे. मैंने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया. जब वे मुझे इसका जिक्र करते हैं तो मैं हस देती हूं.''
विनेश ने खत में मां और पति का भी किया जिक्र -
विनेश ने खत में अपने पति औ मां का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ''तमाम मुश्किलों के बावजूद मेरे परिवार ने भगवान पर भरोसा रखा. हमें यह यकीन रहा है कि जो भगवान ने हमारे लिए सोचा होगा वह अच्छा ही सोचा होगा. मेरी मां हमेशा कहती हैं कि भगवान कभी अच्छे लोगों के जीवन में बुरी चीजें नहीं आने देते हैं. मुझे इस बात पर तब और ज्यादा यकीन हो गया जब मैं अपने पति सोमवीर के साथ जीवन के रास्ते पर आगे बढ़ी. सोमवीर ने मेरा हर सफर में साथ दिया है.''
विनेश को नहीं मिल सका सिल्वर मेडल -
विनेश पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकती थीं. लेकिन वे गोल्ड मेडल के मैच से पहले ही डिसक्वालीफाई कर दी गईं. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था. वे सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी थीं. लेकिन डिसक्वालीफाई होने के बाद मेडल नहीं मिल सका. विनेश ने इसको लेकर 'कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स' में अपील की थी. लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई. विनेश डिसक्वालीफाई होने के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं. उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया.
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 16, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025: करोड़ों खर्च करके इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)