Vinesh Phogat: सिल्वर आ रहा है या नहीं? विनेश फोगाट के वकील ने दिया बड़ा हिंट! ये होगा CAS का अंतिम फैसला?
Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट मामले पर आज फैसला आना है. इस विषय पर भारतीय पहलवान के वकील ने खुद बहुत बड़ा बयान दे डाला है.
CAS Verdict on Vinesh Phogat: आज 13 अगस्त यानी CAS, विनेश फोगाट द्वारा सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील पर फैसला सुनाने वाला है. ऐसे में पूरा भारत देश इस इंतज़ार में है कि कब विनेश मामले पर फैसला आए? करोड़ों देशवासियों के मन में सवाल है कि भारतीय पहलवान को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? इस विषय पर विनेश के चार वकीलों में से एक, विदुष्पत सिंघानिया (Vidushpat Singhania) ने अपनी राय सामने रखी है.
इंडिया टुडे पर दिए इंटरव्यू में विदुष्पत सिंघानिया ने बताया कि उनकी ओर से काफी मेहनत की गई है और वो उम्मीद करते हैं कि विनेश को मेडल जरूर मिले. उन्होंने कहा, "हम सबको उम्मीद है, इसी कारण याचिका दायर की और इतनी मेहनत की है. हां, CAS के एड-हॉक पेनल के पास 24 घंटे की समयसीमा होती है. चूंकि उन्होंने फैसले के समय को एक से अधिक बार स्थगित किया है, इसका मतलब है कि पेनल इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है. यदि जज इस विषय में ज्यादा सोच रही हैं तो यह हमारे लिए अच्छा ही है."
ऐतिहासिक फैसले की उम्मीद
विदुष्पत सिंघानिया ने यह भी बताया कि वो पहले भी CAS में कई केस लड़ चुके हैं, लेकिन यहां केस जीतने का प्रतिशत बहुत कम है. वहीं विनेश फोगाट के मामले में उन्हें एक ऐतिहासिक फैसले की उम्मीद है. यह थोड़ा कठिन है, लेकिन सभी बड़े फैसले की उम्मीद कर रहे हैं. विदुष्पत सिंघानिया ने यह भी कहा कि उन्होंने विनेश को मेडल दिलाने का भरपूर प्रयास किया है, लेकिन मेडल नहीं भी आया तो विनेश फिर भी सबके लिए चैंपियन एथलीट रहेंगी.
बीते सोमवार विनेश फोगाट का एक वीडियो सामने आया कि वो पेरिस से भारत के लिए रवाना होने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो वो आज दिल्ली के इंदीरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली हैं. उनके मामले में सुनवाई 9 अगस्त को ही हो गई थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए CAS ने फैसले का समय बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ें: