Vinesh Phogat Net Worth: विनेश फोगाट हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानें कलेक्शन में हैं कौन-कौन सी लग्जरी कारें
Vinesh Phogat Net Worth: विनेश फोगाट भले ही पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती इवेंट के फाइनल से डिसक्वालीफाई हो गई हों, लेकिन देश को उन पर बहुत गर्व है. विनेश ने अपनी मेहनत से बहुत कुछ हासिल किया है.
![Vinesh Phogat Net Worth: विनेश फोगाट हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानें कलेक्शन में हैं कौन-कौन सी लग्जरी कारें Vinesh Phogat net worth income Monthly salary car collection and luxury home Vinesh Phogat Net Worth: विनेश फोगाट हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, जानें कलेक्शन में हैं कौन-कौन सी लग्जरी कारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/cdb735e008b81705487990bbe1561f0c1723255728170854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Net Worth: भारतीय कुश्ती की दिग्गज विनेश फोगाट का पेरिस 2024 ओलंपिक का सफर 7 अगस्त को अप्रत्याशित मोड़ पर खत्म हो गया. विनेश को 50 किलोग्राम वजन सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित करार दे दिया गया, जिससे वह स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गईं.
हालांकि, फाइनल तक का विनेश फोगाट का सफर इंस्पायरिंग रहा, जहां उन्होंने युई सुसाकी और ऑक्साना लिवाच जैसे विश्व स्तरीय पहलवानों को हराया. अयोग्य घोषित किए जाने के बाद, वजन घटाने के प्रयासों के कारण गंभीर डिहाइड्रेशन के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 8 अगस्त को विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर कुश्ती को अलविदा कह दिया.
विनेश फोगाट का करियर और सफलता
विनेश फोगट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था. अपने पिता राजपाल फोगट की मृत्यु के बाद, उन्हें उनके चाचा महावीर सिंह फोगट ने गोद लिया और ट्रेन किया. विनेश ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते और भारतीय कुश्ती में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया. उनके योगदान के लिए उन्हें 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 2016 में अर्जुन पुरस्कार और 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
विनेश फोगाट की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 36.5 करोड़ रुपए है, जो उनके सफल करियर और विभिन्न इनकम सोर्सेज का परिणाम है. उनके मासिक वेतन का एक बड़ा हिस्सा युवा मामले और खेल मंत्रालय से आता है, जो सालाना लगभग 6 लाख रुपये है. इसके अलावा, वह बेसलाइन वेंचर्स और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट जैसी कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.
विनेश फोगाट का आलीशान घर और कार कलेक्शन
विनेश फोगाट की जीवनशैली में शान-ओ-शौकत की खास जगह है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास हरियाणा में करोड़ों की कीमत वाला एक आलीशान विला है. रिपोर्ट में यह भी कहा जाता है कि उनके पास तीन महंगी गाड़ियां भी हैं—टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है, टोयोटा इनोवा जिसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपए है, और मर्सिडीज-बेंज जीएलई जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपए है. यह सारी दौलत और आरामदायक जीवनशैली उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)