Vinesh Phogat: अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट की पहली पोस्ट, फोटो देखकर टूट जाएगा दिल
Vinesh Phogat Petition Dismissed: विनेश फोगाट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. लेकिन उन्होंने कैप्शन में एक भी शब्द नहीं लिखा.
Vinesh Phogat Petition Dismissed: भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद एक करारा झटका लगा. रेसलर विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में डिसक्वालीफिकेशन के बाद अपील की थी. विनेश की अपील को खारिज कर दिया गया. इस अपील के खारिज होते ही सिल्वर मेडल की उम्मीद भी टूट गई. अब विनेश ने इस मामले के बाद एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो पर कई तरह के कमेंट भी आए हैं.
दरअसल विनेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वे इमोशनल दिखाई दे रही हैं. अहम बात यह है कि विनेश ने इस फोटो के कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है. लेकिन विनेश का हौसला बढ़ाने के लिए कई फैंस ने कमेंट किया है. भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कमेंट में लिखा, ''आप इंस्पायरिंग हैं. आप सराहना की हकदार हैं. आप भारत की रत्न हैं.'' मनिका के साथ-साथ विनेश के लिए और भी लोगों ने कमेंट किया है.
गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई हो गई थीं विनेश -
विनेश ने सीएएस में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. लेकिन इसके फैसले की तारीख बार-बार टल रही थी. हालांकि आखिरकार बुधवार को फैसला आ गया. सीएएस ने विनेश की अपील खारिज कर दी. विनेश को गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. उनका वजन महज 100 ग्राम ज्यादा था. विनेश ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. उन्होंने डिसक्वालीफाई होने के बाद संन्यास का ऐलान भी कर दिया था.
अब तक दमदार रहा है प्रदर्शन -
विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने 2014, 2018 और 2022 में गोल्ड जीता था. इसके साथ ही एशियन गेम्स 2018 में भी गोल्ड जीता था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Aleem Dar Pakistan: जब बेटी की मौत के बावजूद मैच छोड़कर नहीं जा पाए अंपायर अलीम डार, अब छलका दर्द