'विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए...', CAS के फैसले से पहले बोले सौरव गांगुली
Paris Olympic 2025, Vinesh Phogat: 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश फोगाट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है.

Sourav Ganguly On Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई होने वाली विनेश फोगाट पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि विनेश फोगाट ने 50 किग्रा स्पर्धा महिला कुश्ती में फाइनल में प्रवेश कर लिया था, लेकिन मेडल कंफर्म होने से पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, "मैं सटीक नियम नहीं जानता हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह फाइनल में पहुंची थीं, तो उसने ठीक से क्वालिफाई किया होगा. इसलिए जब आप फाइनल में जाते हैं, तो आपको गोल्ड मेडल मिलता है. उसे (विनेश) गलत तरीके से अयोग्य घोषित किया गया था या नहीं, मुझे ये नहीं पता, लेकिन वह कम से कम सिल्वर मेडल की हकदार है."
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी. अपने पहले ही मैच में विनेश फोगाट ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान को चित किया था. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था.
विनेश फोगाट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. 50 किग्रा स्पर्धा महिला कुश्ती में विनेश का गोल्ड जीतना तय माना जा रहा था. हालांकि, 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
विनेश ने की है अपील, आज आएगा फैसला
विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफिकेशन के फैसले का विरोध किया है, और सिल्वर मेडल की मांग की है. उन्हें CAS से गुहार लगाई है. आज इस मामले का फैसला आ सकता है. सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. विनेश ई-मेल पर जवाब देंगी. फिर CAS अपना फैसला देगी. भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. अगर विनेश को सिल्वर मेडल मिल जाता है तो पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल सात मेडल हो जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

