Vinesh Phogat: CAS ने सिल्वर मेडल पर फंसाया पेंच, ये 3 सवाल पूछकर विनेश के पाले में डाली गेंद
Vinesh Phogat Silver Medal: विनेश फोगाट के मामले पर अभी तक फैसला नहीं आया है. लेकिन इस मामले में एक अहम मोड़ आ गया है. सीएएस ने विनेश से तीन सवाल पूछे हैं.
![Vinesh Phogat: CAS ने सिल्वर मेडल पर फंसाया पेंच, ये 3 सवाल पूछकर विनेश के पाले में डाली गेंद vinesh phogat silver medal latest update CAS ask 3 questions paris olympics 2024 Vinesh Phogat: CAS ने सिल्वर मेडल पर फंसाया पेंच, ये 3 सवाल पूछकर विनेश के पाले में डाली गेंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/1696813fd854b7802458d6ee14a6c4391723345440698344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat CAS: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मामले का अभी तक फैसला नहीं आ सका है. विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश इस मामले को लेकर सीएएस से में अपील की थी. लेकिन सीएएस ने अभी तक फैसला नहीं किया है. सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. इस तरह फिलहाल गेंद विनेश के पाले में है. विनेश की सिल्वर मेडल की मांग है.
सीएएस के जज ने विनेश से तीन सवाल पूछा हैं. उन्हें इसका जवाब ईमेल के जरिए देना है. सीएस का विनेश से पहला सवाल यह है कि, ''क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वज़न देना है?'' वहीं दूसरा सवाल सिल्वर मेडल से जुड़ा है. विनेश से पूछा गया है कि, ''क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?'' वहीं तीसरा सवाल पूछा गया है कि, ''आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?''
विनेश फोगाट ने भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसी वजह से विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने वजन कम करने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. अब मामला सीएएस में है. सीएएस के फैसले का विनेश के साथ-साथ फैंस को भी इंतजार है.
भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. देश को तीन मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. वहीं एक मेडल रेसलिंग से भी आया है. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है.
यह भी पढ़ें: Mandeep Singh: टीम इंडिया में नहीं मिला रही जगह, भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)