Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने लिया है संन्यास, अब WFI के प्रेसिडेंट ने की खास अपील; कहा - इतना बड़ा फैसला...
Vinesh Phogat Retire: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के रिटायर होने पर भारतीय कुश्ती संघ ने अहम स्टेटमेंट जारी किया है. जानें विनेश से क्या अपील की गई है?
![Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने लिया है संन्यास, अब WFI के प्रेसिडेंट ने की खास अपील; कहा - इतना बड़ा फैसला... wfi president sanjay singh big statement on vinesh phogat retirement asks indian wrestler to think reconsider paris olympics 2024 Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने लिया है संन्यास, अब WFI के प्रेसिडेंट ने की खास अपील; कहा - इतना बड़ा फैसला...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/6ee9e2aa49c516dd8ad0c332c5bb78b81723113989257975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई किए जाने से पूरा भारत देश दुखी है. मगर इस समय सबसे ज्यादा दुख और दर्द विनेश फोगाट झेल रही होंगी, जिन्हें महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक खेलों से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इस बीच विनेश ने बहुत बड़ा और अहम फैसला लेते हुए कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला लिया है. विनेश के संन्यास की खबर ने भारतीय फैंस को चौंका दिया था, लेकिन अब भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने विनेश से अपील की है.
WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से विनेश फोगाट के संन्यास के बारे में पता चला. मैं इस बात से हैरान हूं कि उन्होंने खुद ही इतना बड़ा फैसला ले लिया है, इसलिए मैं भारतीय कुश्ती संघ की ओर से आग्रह करना चाहूंगा कि भावुक होकर इतना बड़ा फैसला ना लें और इस कठिन दौर से उबरने के बाद सोच-विचार करने के बाद फैसला करें. हम भी उनसे बात करेंगे."
VIDEO | EXCLUSIVE: "I got to know about her (Vinesh Phogat) retirement through social media and I am also shocked to learn she decided to retire on her own so I would urge her on behalf of the Wrestling Federation of India to not make decisions in a sad state of mind and make a… pic.twitter.com/1ccNgbs0hc
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2024
इससे पूर्व WFI के अध्यक्ष यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से अपील भी कर चुके हैं कि विनेश को समय दिया जाए, लेकिन UWW ने उनकी मांग को ठुकरा दिया था. विनेश से जहां गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी, वहां वजन में महज 100 ग्राम के अंतर ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. कल उनकी एक तस्वीर भी सामने आई, जहां भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उनसे मिलने पहुंची थीं. उस तस्वीर को देख पता चल रहा था कि विनेश कितनी रोयी होंगी क्योंकि उनकी आंखों के नीचे सूजन नजर आ रही थी.
खैर फिलहाल विनेश ने खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय (CAS) से अपील की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. सबकी नजर इसी बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर CAS विनेश की मांग को स्वीकार कर कोई कार्यवाई करता है, अगर हां तो इस पर क्या फैसला आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)