Aman Sehrawat: ओलंपिक मेडल के अलावा अमन सहरावत को क्या चीजे़ं करती हैं खुश? जानकर आप भी चक्कर में पड़ जाएंगे
Aman Sehrawat Bronze: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत अपनी पसंदीदा चीज़ नहीं खा पा रहे थे. अब जीत के बाद वह पसंदीदा चीज़ का लुत्फ ले सकते हैं.
What Makes Aman Sehrawat Happy: अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल रहा. अमन ने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 के फासले से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया. 21 साल के अमन ने ओलंपिक में चली आ रही 16 साल पुरानी भारतीय कुश्ती की परम्परा को बरकरार रखा. भारत ने 2008 ओलंपिक से हर बार कुश्ती में मेडल जीता. इस बीच हम आपको बताएंगे कि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत को मेडल के अलावा किन-किन चीज़ों से खुशी मिलती है.
बता दें कि अमन सहरावत को मिठाई में काजू कतली खाना पसंद है. मेडल जीतने के बाद अमन काजू कतली खा सकते हैं क्योंकि उससे पहले उन्हें अपना वजन मैनेज करना पड़ रहा था, जिसके चलते वह अपनी पसंदीदा चीज़ नहीं खा सकते थे. इसके अलावा अमन को 'तारक महेता का उल्टा चश्मा' भी अच्छा लगता है.
पेरिस ओलंपिक में अमन का सफर
पेरिस खेलों के ज़रिए अमन ने ओलंपिक में डेब्यू किया. डेब्यू ओलंपिक में ही उन्होंने मेडल जीतने का कारनामा कर दिया. अमन भारत के लिए सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान की शुरुआत काफी शानदार रही थी.
अमन ने पहले राउंड में नॉर्थ मैकडोनिया के इगोरवो को 10-0 से हराकर आगे कदम बढ़ाया था. फिर अमन ने दूसरे राउंड में अलबेनिया के पहलवान अबाकारोव को 12-0 से हराया था. अबाकारोव को हराने के बाद अमन ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. हालांकि सेमीफाइनल में अमन को हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल मुकाबले में अमन ने जापान के हिगुची के खिलाफ 10-0 से हार झेली.
भारत के खाते में आ चुके हैं 6 मेडल
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल 6 मेडल आ चुके हैं. भारत को तीन मेडल शूटिंग में, एक हॉकी, एक जैवलिन में और एक कुश्ती में मिला है. भारत की मेडल टैली का खाता शूटिंग के ज़रिए खुला था. 6 मेडल में 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है.
ये भी पढे़ं...