Paris Olympics 2024: कौन हैं चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी? जिनका ओलंपिक में पदक जीतना है लगभग तय!
Paris Olympics 2024: 2024 के ओलंपिक खेलों में 120 से अधिक भारतीय एथलीट भाग लेने जा रहे हैं. इन्हीं में बैडमिंटन खेलने वाली चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की टीम भी है.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है और ये 11 अगस्त तक चलेंगे. इस बार भारत के 120 से भी अधिक एथलीट इन खेलों में भाग लेने वाले हैं और यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में सबसे बड़ा भारतीय दल रहने वाला है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से लेकर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और भारतीय हॉकी टीम से भी पदक जीतने की उम्मीद होगी. मगर पिछले एक साल में भारत के 2 बैडमिंटन खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने देश का परचम लहराते आए हैं. इनका नाम चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विक साईराज रेड्डी (SatwikSairaj RankyReddy) है.
2023 में इंडोनेशिया ओपन जीतकर रचा इतिहास
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी ने 2023 में इंडोनेशिया ओपन जीतकर सनसनी फैलाई थी. इंडोनेशिया ओपन, बैडमिंटन जगत में सबसे बड़े और फेमस टूर्नामेंट में से एक है. चिराग और सात्विक की टीम, इतिहास में इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी थी. याद दिला दें कि दोनों युवा खिलाड़ियों की यह जोड़ी अक्टूबर 2023 में मेंस डबल्स श्रेणी में दुनिया की नंबर एक टीम बनी थी.
चिराग और सात्विक ने इसी साल साइना नेहवाल का विश्व में नंबर-1 बने रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. साइना साल 2015 में विमेंस सिंगल्स श्रेणी में 9 हफ्तों तक विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनी रही थीं. दूसरी ओर चिराग और सात्विक पिछले साल अक्टूबर में विश्व की नंबर-1 जोड़ी बने और जून 2024 तक अपनी पोजीशन को बरकरार रखा था.
2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी की जोड़ी अभी मेंस डबल्स रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. उनके 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चिराग और सात्विक, मलेशियाई ओपन, इंडियन ओपन के फाइनल में पहुंच कर हार गए थे. मगर फ्रेंच ओपन में उन्होंने प्रतिद्वंदी टीमों पर पूरी तरह दबदबा बनाकर खिताब जीता था. इस साल तीन फाइनल खेल चुकी यह जोड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 से पूर्व बहुत शानदार लय में है और उनका पदक लगभग पक्का लग रहा है.
यह भी पढ़ें:
ओलंपिक में गोल्ड, सिल्वर, या ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा? जानें डिटेल्स