Watch: भारतीय हॉकी टीम मोबाइल का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही थी? पीएम मोदी के सामने किया खुलासा
Indian Hockey Team: टीम इंडिया ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता.
Indian Hockey Team Players With PM Modi: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा, लेकिन सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता. बहरहाल, पेरिस से वापस लौटने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के अलावा अन्य एथलीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. इस दौरान पीएम मोदी और एथलीटों के बीच संवाद हुआ.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से संवाद करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान हंसी मजाक के पल देखने को मिले. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप लोग मोबाइल से दूर नहीं रहते हो, हमेशा फोन का इस्तेमाल करते रहते हो... साथ ही खूब रील्स देखते और बनाते हो. आप लोगों में कितने ऐसे शख्स हैं... पीएम मोदी के सवाल के बाद कुछ देर तक खामोशी छाई रही, लेकिन इसके बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने जवाब दिया.
View this post on Instagram
हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हम लोग पेरिस ओलंपिक में फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की खबरें आती हैं, लोग हर तरह की बातें करते हैं, इससे आपका फोकस भटक सकता है. वह आगे कहते हैं कि सोशल मीडिया पर आपके बारे में लोग भले ही पॉजिटिव बातें करें, लेकिन आपका ध्यान तब भी भटकता है. इसलिए हम लोगों ने फैसला किया था कि फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-