Vinesh Phogat Disqualified: 'हम देख रहे हैं, हमें क्या करना है...', विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर आया रेसलिंग फेडरेशन का बयान
WFI: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर भारतीय कुश्ती संघ का बयान सामने आया है. कुश्ती संघ के प्रेसिडेंट ने इस बारे में बात की.
![Vinesh Phogat Disqualified: 'हम देख रहे हैं, हमें क्या करना है...', विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर आया रेसलिंग फेडरेशन का बयान Wrestling Federation of India president statement on Vinesh Phogat Disqualification from Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat Disqualified: 'हम देख रहे हैं, हमें क्या करना है...', विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर आया रेसलिंग फेडरेशन का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/ca24fba7979740ef17b232de5abc4cf11723024359091582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WFI On Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होना भारत के लिए बड़ा झटका रहा. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. विनेश ने तीन मुकाबले जीतने के बाद फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था और आज उन्हें गोल्ड मेडल का मैच खेलना था, लेकिन उससे पहले खबर आई कि उन्हें ज़्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अब इस पर भारतीय रेसलिंग फेडरेशन का बयान सामने आया है.
भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संजय सिंह ने कहा कि बहुत शानदार करने के बाद वह डिसक्वालीफाई हो गईं. मामले पर गहनता से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि क्या करना है. बाकी उन्होंने वजन बढ़ जाने को लेकर कहा कि इस बारे में तो उनके न्यूट्रीशनिस्ट ही जवाब दे सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, "यह हमारे हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है कि इतनी बढ़िया कुश्ती लड़कर वह फाइनल में पहुंचीं और उसके बाद उनका वजन सिर्फ 100 ग्राम ज़्यादा हो गया, जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया."
इसके आगे बात करते हुए संजय सिंह ने बताया कि कैसे एक रात में उनका वजन बढ़ गया. संजय सिंह ने कहा, "विनेश ने अपना कोच, अपना फिजियो, अपना न्यूट्रीशनिस्ट... उन्हें सबकुछ भारत सरकार ने मुहैया कराया था. सारे लोग उनके साथ विलेज में हैं. दो दिन वह लड़ी हैं, उससे पहले उनका वजन स्थिर था. रात में क्यों वजन बढ़ गया, कैसे वजन बढ़ गया? ये जवाब उनके न्यूट्रीशनिस्ट और कोच ही दे पाएंगे."
इसके आगे उन्होंने बताया कि भारतीय रेसलिंग फेडरेशन इस मामले में कैसे एक्शन लेगा. क्या फेडरेशन कुछ अर्जी डालेगा या कुछ करेगा? इस पर संजय सिंह ने कहा, "रेसलिंग फेडरेशन अभी अपनी लीगल प्रक्रिया देख रही है और पीटी उषा मैडम अभी विलेज में पहुंच गई है. हम लोग आपस में बात करके देखेंगे कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन को क्या प्रोटेस्ट किया जाए, इस पर हम लोगों का लीगल विचार चल रहा है."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)