पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 1,75,898 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,61,510 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी पहुंच गया है. बिहार में गुरुवार को 1,632 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,506 सक्रिय मरीज हैं.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,810 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,61,510 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91.82 प्रतिशत पहुंच गया है.


अब तक 881 मौतें
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,64,769 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 881 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


देश में 58 लाख से अधिक लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 लाख 18 हजार है. इनमें से 92,290 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 70 हजार हो गई और 47 लाख 56 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.


यह भी पढ़ें-


इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ यूएन से उगला जहर, कूटनीतिक लिहाज और मर्यादाओं की उड़ाई धज्जियां


CSK vs DC, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, चेन्नई को 44 रनों से हराया